उत्तर प्रदेश (UP) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। शासन ने शुक्रवार की देर शाम कुल 11 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (11 IPS Transfer) कर दिया है। इनमें छह जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जल्द से जल्द सभी अफसरों को कार्यभार संभालने का आदेश जारी हुआ है।
जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स को केन्द्रीय प्रतिनयुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। अनुराग वत्स 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रयागराज में एसपी-रेलवे सिद्धार्थ शंकर मीना को एसपी-उन्नाव, एसपी-सतर्कता-लखनऊ ओमवीर सिंह को इसी पद पर गाजीपुर, कौशाम्बी के एसपी हेमराज मीना को एसएसपी मुरादाबाद और एसपी अभिसूचना मुख्यालय दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी और अपर पुलिस उपायुक्त-कानपुर कमिश्नरेट बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कौशाम्बी का एसपी बनाया गया है।
इनके कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल
कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने और उत्तराखण्ड में गिरफ्तारी विवाद में सुर्खियों में आए मुरादाबाद के एसपी हेमंत कुटियाल, एसपी गाजीपुर बोत्रे रोहन और उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षारत करते हुए पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसके अलावा प्रतीक्षारत निखिल पाठक को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना और इसी पद पर तैनात बृजेश सिंह को एसपी-कानून व्यवस्था मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )