UP के नए कार्यवाहक DGP बने IPS विजय कुमार, मुख्यमंत्री योगी ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश को एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी मिला है। 1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त (UP New DGP) किए गए हैं। वह डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आदेश जारी कर दिए हैं।

30 मई को सेवानिवृत्त हो गए आरके विश्वकर्मा

कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए। उनके पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है।

Also Read: बदायूं: चौकी में युवक की पिटाई का वीडियो, अखिलेश ने यूपी पुलिस पर कसा तंज, बोले- अच्छा हुआ दरोगा के हाथ में बेल्ट है, थार या बुलडोजर नहीं

प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना था। आज मुख्यमंत्री योगी ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी। इसके पहले बीते सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा जा सका।

यूपी को 1 साल से नहीं मिला पूर्णकालिक डीजीपी

बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी के सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है। 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। 31 मार्च 2023 को डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया।

Also Read: मुरादाबाद: प्रेमिका पर सैलरी और प्यार लुटाता है शादीशुदा हेड कांस्टेबल, शिकायत पर ADG ने लिया बड़ा एक्शन

आरके विश्वकर्मा 30 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। अब आईपीएस विजय कुमार की कार्यवाहक डीजीपी के रूप में नियुक्ति हुई है। इसे लेकर यूपी की भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अक्सर इस पर टिप्पणी कर सरकार को घेरते रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )