कानपुर: ‘बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा’, सदन में SP MLA के बिगड़े बोल, BJP पार्षदों ने काटा हंगामा

 

 

सपा विधायक इरफान सोलंकी आए दिन अपनी बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। हाल ही में कानपुर के नगर निगम सड़क में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो एक बीजेपी पार्षद को लाल कहते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद बीजेपी पार्षद भड़क गए और दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई। जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित की गई। हालांकि बाद में इरफान सोलंकी ने मामले में सफाई भी दी।

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक, कानपुर में नगर निगम के सदन में बीते रोज बजट पास किया गया था। इसी को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और सपा पार्षदों के बीच बहसबाजी चल रही थी। उसी दौरान सपा पार्षदों और बीजेपी पार्षदों में बहस हो गई। इसी बीच, सदन में उपस्थित जब सपा विधायक इरफान सोलंकी के बोलने का नंबर आया, वैसे ही बीजेपी के पार्षदों ने अपनी-अपनी जगह खड़े होकर उनको टोकना शुरू कर दिया।

इसी दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी ने एक पार्षद को देखकर कहा, ‘बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा।’ उनके ऐसा बोलते ही बीजेपी पार्षद एकदम से आक्रोशित हो गए और सदन में जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने लगे। हालांकि, बाद में विवाद बढ़ता देख कर मेयर प्रमिला पांडेय ने सदन को स्थगित कर दिया।

बाद में दी सफाई

इस मामले पर समाजवादी पार्टी विधायक सोलंकी ने कहा, ”यह हमारा आपसी प्रेम भाव का संदेश था। सदन में सभी पार्षद एक दूसरे से बातचीत करते रहते हैं, इसलिए मैंने ऐसा कहा था कि मेरी बात सुनो, उठकर टोको मत। इसमें मैंने उनको कुछ गलत तो नहीं कहा।”

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )