आज कल दिन की शुरुआत ही मोबाइल फोन से होने लगी है। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या फिर कहीं जाने के लिए रास्ता पता करना हो। हर चीज के लिए आपका मोबाइल ही साथी है। ऐसे में इस्तेमाल होते होते मोबाइल भी हैंग करने लगता है। जिसके बाद लोगों को इसे ठीक करने का सिर्फ एक ही तरीका सही लगता है वो है फोन को फैक्ट्री रिसेट करना। पर क्या आप जानते हैं फोन रिसेट करने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन्हीं बातों के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।
क्या होता है फैक्ट्री रिसेट
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री रिसेट का मतलब होता है आपका फोन इंटरनली बिलकुल वैसा हो जाएगा जैसा वो फैक्ट्री से आपके शहर आते समय था। इस रिसेट मेथड से आपके फोन से आपका सारा डेटा जैसे कि इमेजेज, मौजूदा ऐप्स, पासवर्ड्स, अन्य डेटा डिलीट हो जाएगा। इसी के चलते कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है, ताकि आपका डाटा सेव रहे।
अपना फोन रिसेट करने से पहले जब भी आप फोन में मौजूद अपने ज़रूरी डेटा का बैकअप ज़रूर ले लें। ताकि आपका जरूरी डाटा खत्म न होने पाए। स्मार्टफोन से अपने डेटा का बैकअप लेने के लिए आप मेमोरी कार्ड, किसी क्लाउड सर्वर या फिर अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर अपने ज़रूरी डेटा का बैकअप ले सकते है। इस तरह से आपका डाटा बच जायेगा।
इंटरनल स्टोरेज पर पड़ता है गलत प्रभाव
वैसे तो लोग मानते हैं कि फैक्ट्री रिसेट करने से फोन अच्छा हो जाता है लेकिन बता दें कि फैक्ट्री रिसेट करने से आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है इसीलिए जब ज्यादा जरुरत हो तब ही फैक्ट्री रिसेट करें। नहीं तो सामान्य हैंग होने पर आप बैकग्राउंड में रन होने वाले बिना इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं। इससे भी आपका फोन सही काम करने लगेगा।
Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )