स्पोर्ट्स: सोशल मीडिया के इस दौर में हमेशा कुछ न कुछ टॉपिक चर्चा का विषय बना रहता है। जैसे कि हाल ही में मीराबाई चानू के गोल्ड मेडल जीतने को लेकर कुछ अफवाहें चल रही हैं। दरअसल, Tokyo Olympics 2020 में 49 किलो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली चीनी खिलाड़ी के डोप टेस्ट की खबर का सहारा लेकर अफवाहों को बल दिया गया। जिसके बाद ये बात सामने आने लगी कि अगर डोपिंगवाली बात सही साबित हुई तो सिल्वर मेडल विनर मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल मिल सकता है। इस बात पर भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने बड़ा खुलासा किया है। जिससे इस तरह की अफवाहों पर विराम लग गया है।
कौन है ये खिलाड़ी
जानकारी के मुताबिक, चीन की जजिहू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन वेटलिफ्टिंग इवेंट में महिलाओं के 49 किलोग्राम भार वर्ग में 210 किलोग्राम का नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने स्नैच में 94 किलो और क्लीन एंड जर्क में 116 किलोग्राम का वेट उठाकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया। वहीं मीराबाई चानू ने इस आयवेन में कुल 202 किलोग्राम का वेट उठाकर सिल्वर मेडल जीता था। चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाकर इस ओलम्पिक में भारत का मेडल का खाता खोल दिया था।
सच्चाई आई सामने
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के सिल्वर मेडल के गोल्ड मेडल में तब्दील होने की अफवाहों से 26 जुलाई का दिन भरा रहा। Tokyo Olympics 2020 में 49 किलो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली चीनी खिलाड़ी के डोप टेस्ट की खबर का सहारा लेकर अफवाहों को बल दिया गया लेकिन यह अटकलें और अफवाहें बिना किसी आधार के शुरू की गईं। शाम होते-होते भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने भी साफ कर दिया कि उन्हें डोप टेस्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं। टोक्यो में किसी अधिकारी से उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली। राजीव मेहता खुद अभी टोक्यो में ही मौजूद हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जो खबरें फैलाई जा रही हैं कि चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड में तब्दील होगा उसमें अभी तक कोई सच्चाई नहीं है। इस बारे में न तो भारत के किसी खेल अधिकारी और न ही इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी की ओर से कोई बयान आया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )