‘क्या हमारे घर में कोई न्यूक्लियर रिएक्टर…’,राजा भैया-भानवी सिंह विवाद में बेटों की एंट्री

राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के बीच चल रहे कानूनी विवाद में अब उनके बेटे भी सामने आए है। बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह (Shivraj Pratap Singh) और छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह (Brajraj Pratap Singh) ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी मां पर पिता को बदनाम करने का आरोप लगाया है। शिवराज ने बताया कि उनकी मां ने कोर्ट में 100 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि और हर महीने 25 लाख रुपये की मांग की है, जबकि उनके पास स्वयं पिता से अधिक संपत्ति है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां ‘विक्टिम कार्ड’ और ‘महिला कार्ड’ का इस्तेमाल कर रही हैं।

बेटे शिवराज ने लगाया आरोप 

शिवराज प्रताप सिंह ने आगे कहा कि उनकी मां ने खुद ही घर छोड़ दिया था और पिछले दस साल से वो परिवार से अलग रह रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दादा-दादी ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन भानवी सिंह इससे मानी नहीं । वही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता यानि राजा भैया को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Also Read- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी भावनी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

अगला निशाना हम बेटे हो सकते हैं: ब्रिजराज

वही छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने भी अपनी मां के व्यवहार के प्रति नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दादी अस्पताल में थीं। हार्ट अटैक और सर्जरी के बीच मां परिवार की इज्ज़त सड़कों पर उछाल रही हैं। ब्रिजराज ने यह भी आशंका जताई है कि हम दोनों भाई मां का अगला टारगेट होंगे। वही ब्रिजराज ने हथियारों के संदर्भ में सवाल उठाते हुए कहा की , ‘क्या हमारे घर में कोई न्यूक्लियर रिएक्टर है जिसमें विनाशकारी हथियार रखे गए हैं?’

MLC अक्षय प्रताप सिंह का भी जिक्र

ब्रिजराज ने MLC अक्षय प्रताप सिंह, जिन्हें गोपाल जी के नाम से भी जाना जाता है। ब्रिजराज ने उनके नाम का भी जिक्र किया और कहा कि वह ‘दादा’ (राज भाईया) की ओर से संघर्ष कर रहे हैं और इस मामले में उनका कोई व्यक्तिगत लेना देना नहीं है। वही अब इस मामले में दोनों बेटों की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद एक नया मोड़ सामने आ गया है और इससे पूरे मामले में एक बड़ा हंगामा भी पैदा हो गया है।

Also Read- राजा भैया के दोनों बेटों ने की राजनीति में एंट्री, अक्षय प्रताप की मौजूदगी में बने जनसत्ता दल के सदस्य

भानवी सिंह का आरोप

वही हाल में पहले भानवी सिंह ने एक हलफनामे में उन पर आरोप लगाया था कि उनके घर में कथित तौर पर एक बड़ा मात्रा में हथियार जमा किया गया है, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने इस मुद्दे को पीएमओ के पास शिकायत के रूप में भी उठाया था।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है