‘ये काटता नहीं, काटने वाले अंदर है…’, संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंच गई सांसद रेणुका चौधरी

कांग्रेस (Congress) की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी (Renuka Chaudhary) अपने एक विवादित बयान के चलते चर्चा में आ गई हैं। सोमवार सुबह वे संसद पहुंचते समय अपनी कार में एक पालतू कुत्ते को लेकर आईं। इस बहाने हुए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कुत्ते की तुलना संसद में बैठे सांसदों और मंत्रियों से कर दी, जिसके बाद उनके बयान को लेकर सत्तापक्ष में नाराज़गी बढ़ गई। भाजपा ने इसे संसद और सांसदों का अपमान बताया है।

डॉगी के साथ पहुंचने पर उठा प्रोटोकॉल का मुद्दा

शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंची रेणुका चौधरी के साथ उनकी कार में डॉगी के दिखने से सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर बहस शुरू हो गई। हालांकि उन्होंने कुत्ते को कार से बाहर नहीं उतारा और तुरंत घर भेज दिया, लेकिन इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए कि क्या यह संसदीय नियमों का उल्लंघन है। कांग्रेस सांसद अपने ऊपर उठ रहे इन प्रश्नों से असहज दिखीं और कई बयान देकर स्थिति साफ करने की कोशिश की। 

Also Read: लखनऊ:  दिल्ली ब्लास्ट मामले में डॉ. शाहीन के घर NIA का छापा, पिता से पूछताछ, जांच तेज 

सांसद का दावा

रेणुका चौधरी ने सफाई देते हुए बताया कि संसद आते समय उन्हें यह कुत्ता सड़क पर अकेला दिखा। उन्हें आशंका थी कि यह किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है, इसलिए वे उसे उठाकर कार में ले आईं। उनका कहना है कि किसी की जान बचाना प्रोटोकॉल के खिलाफ कैसे हो सकता है, और इसको लेकर विवाद खड़ा करना अनुचित है।

सरकार पर पलटवार और आरोपों का जवाब

आलोचना का जवाब देते हुए चौधरी ने सरकार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि असली ‘काटने वाले’ तो संसद के अंदर बैठे हैं और सरकार चला रहे हैं, फिर उन पर कोई सवाल क्यों नहीं उठता? उन्होंने यह भी बताया कि वे पहले भी कई भारतीय नस्ल के कुत्तों को सड़कों से अडॉप्ट कर चुकी हैं। चौधरी के इन बयानों के बाद राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)