Home Entertainment ITA Awards 2024: गोरखपुर सांसद रवि किशन ने ‘मोस्ट वर्सटाइल एक्टर’ का...

ITA Awards 2024: गोरखपुर सांसद रवि किशन ने ‘मोस्ट वर्सटाइल एक्टर’ का खिताब जीता

रविवार को मुंबई में आयोजित इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स (Indian Television Awards 2024) के कार्यक्रम में गोरखपुर से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) को ‘मोस्ट वर्सटाइल एक्टर’ के सम्मान से नवाजा गया। इस पुरस्कार से उनकी अभिनय क्षमता और विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता मिली है।

रवि किशन ने अपने करियर में कई विविध और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाया है, जिससे उन्होंने दर्शकों और आलोचकों दोनों से प्रशंसा प्राप्त की है। उनके अभिनय की विविधता और प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाया। इस सम्मान के लिए रवि किशन ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पुरस्कार उन्हें और भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगा। रवि किशन की यह उपलब्धि उनके अभिनय करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह उनके समर्पण और मेहनत की कहानी को बयां करता है।

Also Read: रंग लाई सीएम योगी की पहल, नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा विमान

रवि किशन ने कहा, “आज मैं जो भी हूं, चाहे वह सांसद हो या फिल्म इंडस्ट्री में मेरा योगदान, वह सब आपके प्यार और समर्थन की वजह से है। यह सब दर्शकों और जनता का दिया हुआ है।” उन्होंने अपनी फिल्म “मामला लीगल” का भी जिक्र किया, जो सुपर हिट रही और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही। उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “इतना ढेर सारा प्यार देने के लिए मैं अपने सभी दर्शकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।” वहीं रवि किशन को ये सम्मान मिलने के बाद उनके इस सम्मान से उनके प्रशंसकों और समर्थकों में खुशी की लहर है।

Also Read: महाकुंभ में आंखों की जांच से लेकर ऑपरेशन तक, जानिए योगी सरकार क्या-क्या दे रही सुविधाएं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

 

Secured By miniOrange