एफमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी लिमिटेड के स्वामित्व वाली नूडल ब्रांड “सनफीस्ट यिपी” ने चार वेराइटी के नूडल को बाजार में उतारा है. सनफीस्ट यिपी ने युवा उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए एक नई ‘माई’ रेंज लॉन्च की है जिसमें “माई क्रेजी चाव, माई मैडली मंचूरियन, माई मिस्ट्री मसाला और माई ट्रूली चिकन” फ्लेवर उपलब्ध है.
प्रत्येक पैक का वजन 60 ग्राम है और वेजिटेरियन नूडल्स की कीमत 15 रूपये जबकि नॉन-वेज / चिकेन नूडल्स की कीमत 18 रुपये प्रति पैक निर्धारित की गई है.

नूडल का ये रेंज विशेष रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बिगबास्केट पर एक हफ्ते तक उपलब्ध होगी, जिसके बाद इसे पूरे देश में सभी जनरल स्टोर और रिटेल शॉप पर इसका डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा.

Also Read: 2019 से पहले फिर से इन्हीं वजहों से मोदी सरकार के आयेंगे ‘अच्छे दिन’
आईटीसी लिमिटेड के डिवीजनल चीफ एक्जिक्यूटिव, हेमंत मलिक ने कहा “माई ‘रेंज के तहत नए रूपों के लॉन्च के साथ, हम ब्रांड के लक्षित दर्शकों को विस्तारित करना चाहते हैं. यिपी ‘माई’ रेंज को युवाओं के टेस्ट प्रायोरिटी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और हमें विश्वास है कि यह हमारे ग्राहकों को काफी पसंद आएगी.”















































