जम्मू में पकड़े गए आतंकियों में शामली जिले का इजहार खान भी शामिल, दिखावा फलों के कारोबार का लेकिन मंसूबे खतरनाक

जम्मू पुलिस (Jammu Police) ने शनिवार को 4 आतंकवादियों (Terrorists) को गिरफ्तार किया है। इनमें शामली (Shamli) जनपद के कांधला का रहने वाला इजहार खान (Izhar Khan) उर्फ सोनू भी शामिल है। ये चारों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के कारिंदों के संपर्क में थे। इजहार को जम्मू में फल का कारोबार करना बताया गया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी की कहानी कुछ और ही कहानी बयान कर रही है। इजहार के मंसूबे खतरनाक होना बताया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, शामली जिले के थाना कांधला के वार्ड 18 मोहल्ला मिर्दगान निवासी इजहार खान उर्फ सोनू खान पुत्र इंतजार खान का बड़ा भाई नूर मोहम्मद कई साल से जम्मू में फल का कारोबार करता था। वह बाद में इजहार खान को भी अपने साथ ले गया था। इसके बाद से दोनों भाई यह कारोबार संभाल रहे थे।


Also Read: वेस्ट यूपी में योगी का ‘ऑपरेशन क्लीन’, मुजफ्फरनगर में 1 लाख का ईनामी बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार, 40 से अधिक मुकदमें हैं दर्ज


इजहार को जम्मू पुलिस ने 24 जुलाई को जम्मू के ही थाना गंगीयाल में मुकदमा संख्या 1021, धारा 120बी121 भा.द.वि., 182023यूएलए (पी), 34 ई.एस.ए. व 725 आर्म्‍स एक्ट में वांछित होने के चलते पकड़ा था। उसे जम्मू पुलिस अपने साथ ले गई थी। इजहार की गिरफ्तारी के बाद से उसके परिजन विरोधात्मक भाषा बोल रहे थे।


इजहार के भाई नूर मोहम्मद ने मीडिया को बताया था कि वह और इजहार जम्मू में फल का कारोबार करते थे। उनका भाई निर्दोष है। वे साथ भाई हैं, किसी का भी आपराधिक इतिहास नहीं है। उनके एक साझेदार का परिचित पुलवामा निवासी जहांगीर है। उसने उनके भाई इजहार के मोबाइल से कई बार बातचीत की है। कर्ज होने की वजह से जहांगीर अपना मोबाइल अधिकांश बंद रखता था। वह इजहार के मोबाइल से बात कर लेता था।


Also Read: बरेली: नाम बदलकर अकलीम कुरैशी ने छात्रा से की दोस्ती, बनाया अश्लील वीडियो और कर लिया किडनैप, अब पूरे परिवार को जिंदा जलाने की दे रहा धमकी


जम्मू पुलिस ने इजहार के साथ जिन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उनमें पुलवामा निवासी जहांगीर भी शामिल है। जम्मू पुलिस चारों गिरफ्तार युवकों का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कारिंदों से संपर्क होना बता रही है। जम्मू पुलिस के आईजीपी ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले इजहार की गिरफ्तारी आतंकी के रूप में होने के बाद कांधला सहित पूरे जिले का माहौल गर्मा गया है। कांधला में लोग इस घटना की चर्चा कर रहे हैं कि इजहार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था और दिखाने के लिए वह अपने भाई के साथ फल का कारोबार करता था।


इस मामले में शामली एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि कांधला निवासी इजहार खान को कुछ दिन पहले जम्मू पुलिस ने शामली से गिरफ्तार किया था। न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद से इजहार के बारे में जम्मू पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया और न ही इस संबंध में कोई जानकारी मांगी गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )