भारत में ‘इस्लामी राज’ लाना चाहता था कानपुर से पकड़ा गया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी सैफुल्लाह, मोबाइल से मिले अलकायदा जैसे संगठनों के 100 से ज्यादा Video

उत्तर प्रदेश के कानपुर से 14 अगस्त को गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के आतंकवादी हबीबुल इस्लाम (Terrorist Habibul Islam) उर्फ सैफुल्लाह (Saifullah) के मोबाइल से आतंकी गतिविधियों से संबंधित 100 से अधिक वीडियो मिले हैं। हबीबुल इन वीडियोज को अपने करीबियों को भेजता था। अधिकतर वीडियो आतंकी संगठन अलकायदा और आईएसआईएस के हैं और उसमें इनके सरगना और प्रमुख के भड़काऊ भाषण हैं। भारत में हुए आतंकी हमलों से संबंधित वीडियो भी उसके पास मिले हैं। इसमें मुंबई हमले के वीडियो भी शामिल हैं।

पाकिस्तानी-अफगानिस्तानी आतंकियों को देता था वर्चुअल आईडी

एनआईए/एटीएस की स्पेशल कोर्ट ने नदीम और हबीबुल को 12 दिन और सबाउद्दीन को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इनकी रिमांड बुधवार यानी आज सुबह से शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि एटीएस को हबीबुल के पास से एक मोबाइल और उसी की आईडी पर लिया गया सिम मिला था। वह वर्चुअल आईडी इस्तेमाल करता था।

Also Read: जैश-ए-मुहम्मद का खूंखार आतंकी नदीम सहारनपुर से गिरफ्तार, 15 अगस्त से पहले देश दहलाने की थी साजिश

एटीएस ने जब मोबाइल खंगाला तो उसमें सौ से अधिक वीडियो मिले, जिसमें ओसामा बिन लादेन समेत अन्य मोस्ट वांटेड आतंकियों के वीडियो भी शामिल हैं। एटीएस ने सभी वीडियो को साक्ष्य के तौर पर केस की जांच में शामिल किया है। एटीएस के मुताबिक, हबीबुल पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को वर्चुअल आईडी बनाकर देता था।

भारत में इस्लाम राज लाना चाहता था सैफुल्लाह

यूपी एटीएस के अनुसार, सैफुल्लाह ने सीमा पार लोगों के संपर्क में रहने के लिए टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया करता था। बीते दिनों 19 साल के सैफुल्लाह ने एटीएस को पूछताछ में बताया था कि वह भारत में इस्लाम का राज लाना चाहता है।

Also Read: प्रयागराज : वकील ने धर्म छिपाकर नर्सिंग की छात्रा से की शादी, फिर भाइयों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

इसके लिए उसने जिहाद की राह चुनी। पूर्व में गिरफ्तार आतंकी नदीम की तरह वह भी टेलीग्राम पर पाकिस्तान सहित कई अन्य देशों में कट्टरपंथियों से जुड़ा हुआ था। वहाँ से उसे जिहाद के लिए उकसाने वाले वीडियो भेजे जाते थे। पाकिस्तानी हैंडलरों को वह ऑडियो और वीडियो कॉल भी किया करता था।

तालिबान की क्रूरता का अंदाज है पसंद

सैफुल्लाह को तालिबान जिस क्रूरता से अपने दुश्मनों का कत्ल करता है, वह अंदाज बेहद पसंद है। उसके मुताबिक एक न एक दिन सभी को मुस्लिम बनना होगा, क्योंकि इस्लाम ही अकेला मजहब है। उसका मानना है कि जो मुस्लिम बनने से इनकार करेगा, उसे तालिबानी तरीके से सजा दी जाएगी। हबीबुल और नदीम आपस में दोस्त भी हैं। दोनों एक ही टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े हुए थे, जहाँ इनकी आपस में अक्सर बातें भी हुआ करती थीं। दोनों नूपुर शर्मा की हत्या के मिशन पर एक साथ काम कर रहे थे।

Also Read: झाड़-फूंक के लिए गई थी नाबालिग बीमार लड़की, मस्जिद के हाफिज फखरे आलम ने 2 बार किया बलात्कार, लखनऊ पुलिस ने दर्ज किया केस

बता दें कि नूपुर शर्मा के कत्ल की प्लानिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार जैश आतंकी नदीम की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। आतंकी रात में जागकर नूपुर शर्मा की हत्या की रूपरेखा बना रहा था। आतंकी नदीम की पढ़ाई मदरसे में हुई है। मदरसा नदीम के घर के पास में ही है, जिसका नाम ‘मोहम्मदिया अरबिया मदरसा’ है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )