पश्चिम बंगाल पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने संदिग्ध आतंकी मनिरुल इस्लाम को धर दबोचा है. जानकारी की मानें तो मनिरुल इस्लाम को सियालदह रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुआ मनिरुल इस्लाम मुर्शिदाबाद का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार, मनिरुल आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश(जेएमबी) का सदस्य बताया जा रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश का प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) को भारत के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है. बर्दवान बलास्ट और जनवरी 2018 में बिहार के बोधगया में हुए विस्फोट में इस संगठन का हाथ बताया गया है. इस आतंकी संगठन ने बांग्लादेश से लगने वाले पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में अपनी जड़ें जमा रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































