ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के इस पोस्ट पर लोगों ने समझा समलैंगिक, बाद में किया साफ़

स्पोर्ट्स: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने अपने 29वें जन्मदिन के दिन अपनी मां और एक व्यक्ति के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, जन्मदिन पर अपने ब्वॉयफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फॉकनर के साथ डिनर कर रहा हूं. पांच साल से एक साथ.’


फॉकनर के इस पोस्ट के बाद मीडिया में इस तरह की खबरें चलने लगी कि ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी समलैंगिक है. फॉकनर के गे होने की खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई. फॉकनर के कई प्रशंसकों ने इस तरह से खुलकर गे होने की बात कबूलने उन्हें बधाई तक दे दी. लेकिन बाद में फॉकनर ने इन सभी खबरों का खण्डन करते हुए साफ किया कि वो गे नहीं है और लोगों ने उनकी पोस्ट का गलत मतलब निकाला है.


https://www.instagram.com/p/Bw1epixh7hN/?utm_source=ig_embed

फॉकनर ने मंगलवार सुबह स्पष्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘कल रात से मेरी पोस्ट को लेकर गलतफहमी पैदा हो गई है. मैं समलैंगिक नहीं हूं, हालांकि समलैंगिक समुदाय से समर्थन मिलना शानदार रहा.’ फॉकनर ने आगे लिखा,’ हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि प्यार तो प्यार होता है, रोबजुबस्ता केवल मेरा एक अच्छा दोस्त है. हमने एक साथ रहते हुए पांच साल बिताए थे.’


https://www.instagram.com/p/Bw2-aefB63J/?utm_source=ig_embed

वहीं क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने फॉकनर की पोस्ट पर हुई गलतफहमी पर कहा कि, फॉकनर का मकसद किसी का मजाक उड़ाना नहीं था. क्रिकेट आस्ट्रेलिया जेम्स फॉकनर की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को मजाक नहीं मानता और जेम्स की भी ऐसी ही सोच है.’


Also Read: IPL में धोनी के बिना भी चेन्नई ने बनाये मुंबई के खिलाफ कई रिकार्ड


सीए ने अपने जारी बयान में कहा हैं कि,’उनकी टिप्पणी अपने करीबी दोस्त और पिछले पांच साल से साथ में रह रहे साथी के साथ रिश्तों के वास्तविकता के रूप में की गई थी, कुछ लोगों ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को उनके समलैंगिक होने की घोषणा के रूप में ले लिया और उनसे इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं ली.’ फॉकनर ने आस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, 69 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों खेेले है.


Also Read: CSK फैंस के लिए बुरी ख़बर, इस बार IPL फाइनल में नहीं खेलेंगे धोनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )