जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF बंकर पर हमला, बुर्का-हिजाब पहनी महिला ने फेंका पेट्रोल बम, Video वायरल

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुलिसकर्मियों और सैन्यकर्मियों पर हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर (Sopore) कस्बे में एक बुर्का और हिजाब पहनी महिला ने सीआरपीएफ के बंकर (CRPF Bunker) पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गई। हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश में तेज कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि बुर्का और हिजाब पहनी संदिग्ध महिला जिसके हाथ में एक बैग है वो कुछ पलों के लिए रूकती है। वो जहां पर रुकी ठीक वहीं बैरिकेटिंग भी की गई है और बैरिकेटिंग के नजदीक सीआरपीएफ का बंकर है। कुछ सेकेंड इधर-उधर देखने के बाद महिला ने पहले पेट्रोल से भरे बैग को जलाया और फिर सीआरपीएफ के बंकर पर फेंक दिया और तेजी से दौड़ लगा दी।

फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना मंगलवार शाम 7:12 बजे की है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सोपोर में सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनगर के रैनावारी इलाके में देर रात मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस को हथियार, गोला-बारूद समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है।

Also Read: पहले बहला-फुसलाकर ले गया साथ, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, लखनऊ पुलिस ने भिलाई से आरोपी कमरुद्दीन को किया गिरफ्तार

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दोनों लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के स्थानीय आतंकवादी थे। पुलिस ने बताया है कि मारे गए दोनों आतंकी घाटी के ही रहने वाले थे और घाटी में कई नागरिकों की हत्या की घटनाओं में उनका हाथ था। इनमें से एक आतंकवादी पत्रकार था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )