सरकारी स्कूल में तिलक लगाने पर शिक्षक निसार अहमद ने बच्ची को पीटा, Video में पीड़ित परिवार ने बयां किया दर्द

जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले के एक सरकारी स्कूल में तिलक लगाकर पहुंची छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। हिंदू लड़की के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को स्कूल के टीचर निसार अहमद (Teacher Nisar Ahmed) ने पीटा, क्योंकि उसने तिलक लगाया हुआ था। उन्होंने बताया कि अभी नवरात्रि चल रही है। उनकी बेटी ने घर में पूजा करने के बाद तिलक लगाया था। सीएनएन न्यूज 18 के पत्रकार तेजिंदर सिंघी सोढ़ी ने इस एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीड़ित बच्ची के पिता अपनी पीड़ा बता रहे हैं।

वीडियो में लड़की के पिता कहते हैं कि यहां मिडिल स्कूल के अंदर जिस किस्म की बात चल रही है, ऐसे में सिर्फ जम्मू-कश्मीर नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान के अंदर जितने लोग रह रहे हैं, वह ऐसे मजहबपरस्ती, कौमपरस्ती के नाम पर एक-दूसरे का सिर फोड़ देंगे। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग भी की है।

जानकारी के अनुसार, टीचर निसार अहमद कोटरांका अनुमंडल के ड्रामन पंचायत के शासकीय मध्य विद्यालय खदुरियां में तैनात थे। मामला सामने आने के बाद राजौरी जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निसार अहमद को निलंबित कर दिया है।

Also Read: गोरखनाथ मंदिर हमला: हमलावर मुर्तजा ने ISIS के खाते में भेजे थे लाखों रुपए, UP ATS को मिले चौंकाने वाले सबूत

जिला प्रशासन राजौरी ने अतिरिक्त डीसी कोटरांका को मामले और आरोपों की जांच करने के लिए कहा है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि किसी भी स्कूल में शारीरिक दंड और बच्चों की पिटाई सख्त वर्जित है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )