जम्मू एवं कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 6 जिंदा ग्रेनेड बरामद किए गए हैं, जिसे दोनों मददगार भाई आतंकियों को देने के लिए आए हुए थे। इन दोनों भाइयों की पहचान जहागिर अहमद हजाम और अब्दुल हमीद हजाम के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आतंकियों के मददगार दो भाई ग्रेनेड लेकर आए हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने मुख्य बाजार में नाका लगा लिया। इस दौरान आंतकियों के मददगार दोनों भाई सुरक्षाबलों को देखकर मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें धर दबोचा।
इसके बाद जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 ग्रेनेड बरामद हुए हैं, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों टंगधार इलाके के रहने वाले है। पूछताछ के दौरान बताया कि ग्रेनेड की सप्लाई इलाके में ही मिली थी। आगे इन्हें आतंकियों तक पहुंचाने का काम दिया गया था, ताकि आतंकी ग्रेनेड हमले कर सके।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आतंकियों की तरफ से उन्हें सप्लाई करने का काम दिया गया था। वह काफी समय से आतंकियों के लिए काम करते आ रहे है। अब उनके बाकी लिंक का पता किया जा रहा है, जिससे यह पता चल सकेगा कि ग्रेनेड आखिर कहां से आए थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )