जौनपुर: BJP नेता प्रमोद यादव की दिनदडाड़े गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार बदमाश

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जनपद के बोधापुर गांव निवासी बीजेपी के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष 55 वर्षीय प्रमोद यादव (BJP Leader Pramod Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक प्रमोद यादव वर्तमान में बीजेपी संगठन के जिला महामंत्री थे। वहीं, इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची। घटनास्थल पर बड़ी सख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। छानबीन की जा रही है।

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता प्रमोद यादव को गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर ही अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं, घायल प्रमोद यादव को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर छूटी बदमाशों की मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है।

Also Read: Dhananjay Singh: किडनैपिंग व रंगदारी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा, नहीं लड़ सकेंगे लोकसभा चुनाव

एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोगों व परिजनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। मृतक प्रमोद यादव बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष थे। इसके पहले साल 2012 में प्रमोद यादव मल्हनी से बीजेपी के टिकट पर दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीजेपी नेता पहुंच गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 1980 में प्रमोद यादव के पिता राजबली यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह जनसंघ से जुड़े हुए थे। शाम के वक्त हल्की बारिश में वह शहर से एक दोस्त के साथ मूरकटवा आए थे। वहां से बाइक छोड़कर पैदल ही घर जा रहे थे, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )