जौनपुर: धर्मांतरण की आशंका पर पहुंचे बजरंग दल ने बंद कराई पूजा, 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मई गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन (Conversion) कराने की सूचना पाकर बजरंग दल (Bajrang Dal) के लोग मौके पर पहुंच गए। यहां हो रही पूजा को बंद कराकर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मई गांव निवासी हरीशचंद्र अपने घर पर ईसाई धर्म के बारे में जानकारी देते हुए पूजा करवा रहे थे। इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक पहुंच गई तो वे धर्म परिवर्तन कराने की आशंका से मौके पर पहुंच गए। वहां उन्हें किताब, ईसा मसीह की फोटो और बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मिले।


Also Read: बुर्के के पीछे छिपा मरयम सिकंदर का आपराधिक चेहरा बेनकाब, सहेली की फोटो को एडिट कर बनाया अश्लील, फिर वायरल करने की धमकी देकर मांगी 10 लाख की रंगदारी


वहीं, मामले में हरीश चंद्र ने बताया कि वह ईसा मसीह पर विश्वास करते हैं। उनकी पूजा करने से उन्हें शांति मिलती है और हमेशा पूजा भी करते हैं। उधर, बजरंग दल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।


पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह का कहना है कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )