जौनपुर: ईसाई मिशनरी का भंडाफोड़, लालच और धोखे से गरीबों का करा रहे थे धर्म परिवर्तन

उत्तर प्रदेश का जौनपुर जिला. जहां चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल. धर्म परिवर्तन के इस खेल में ईसाई मिशनरी पूर्ण रूप से सक्रिय. पूरा मामला चंदवक थाना क्षेत्र के कुसुम्ही गांव का. सूचना पर पहुंची पुलिस. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक गांव में ईसाई मिशनरी द्वारा ग्रामीणों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. चंदवक थाना क्षेत्र के कुसुम्ही गांव के निवासी अनिल मुसहर के घर प्रार्थना सभा हो रही था. लेकिन, किसी व्यक्ति ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर प्रार्थना करने वाले लोग हट गए.

 

दूरदूर से प्रार्थना करने आती है महिलाएं लड़कियां

गांव के रहने वाले अखिलेश यादव व विनीत कुमार मौर्य ने बताया कि हर रविवार को दूर-दूर से महिलाएं व लड़कियां प्रार्थना करने आती हैं. जिससे गांव के लोग काफी परेशान रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मछलीशहर के बसहटा गांव के बबलू, गौतम व महुआरी, बनकट गांव के कृष्ण कुमार यादव प्रार्थना कराने आते हैं और लोगों को पैसे, जमीन व अन्य लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते है. इन लोगों ने बताया- ‘इसका असली धर्म प्रचारक नेवढ़िया थाना के तरती सरैया गांव निवासी अशोक राजभर है, जो कभी- कभी आता है’. पुलिस ने प्रार्थना कराने वाले बबलू व कृष्ण कुमार सहित शिकायत करने वाले हिमांशू, कौशल व उनके साथियों को थाने ले आकर जांच पड़ताल कर रही है.

 

Also Read: पीएम मोदी ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति वाला 100 रु का सिक्का, जानिए खासियत

 

विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने प्रार्थना स्थल पर पहुंचकर किया विरोध

आपको बता दें कि बीते रविवार को बरसठी थाना क्षेत्र के भैसहा गांव में ईसाई मिशनरियों के सक्रिय होने व प्रार्थना सभा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना को बंद करवाया था. यहां से पुलिस अपने साथ ही दोनों पक्षों को थाने ले आई. गांव में प्रार्थना स्थल पर पुलिस आने की सूचना पर गांव के लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई. भैसहा गांव के निवासी राजकरन मौर्य की पत्नी नगीना देवी के घर पर ईसाई समुदाय के लोग ग्रामीणों को बहकाकर धर्म परिवर्तन व प्रार्थना करा रहे थे. इसकी जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद मीरगंज नगर के मंत्री हिमांशू कौशल अपने साथ आधा दर्जन लोगों को लेकर प्रार्थना स्थल पर पहुंचकर विरोध किया और साथ ही इसकी सूचना थाने पर दी.

सूचना मिलने के बाद इंस्पेटर वीरेंद्र कुमार बरवार अपनी पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर प्रार्थना सभा को बंद करवाया और पूछताछ के लिए दोनों पक्षो को थाने ले आए. उधर, प्रार्थना में शामिल मंजू, सुशीला, गीता देवी, आरुषि मौर्य, मुन्नी देवी व शर्मिला देवी ने बताया कि हमें कोई धर्म परिवर्तन नहीं करा रहा है. सिर्फ हम लोग अपने कल्याण के लिए प्रभु यीशु की प्रार्थना करने आते हैं. पैसे व जमीन की लालच देने वाली बात झूठी है.

Also Read: क्राइम ब्रांच ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड मदरसा शिक्षक मो. सलमान गिरफ़्तार

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )