‘हमारी जुबान भी हमारी गोली की तरह सीधे बात करती है’, पिस्टल लेकर जौनपुर के सिपाही का Video वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग अक्सर ही सुर्खियों में बना रहता है। कभी अच्छी बातों से तो कभी अजीब। मामला जौनपुर जिले का है, जहां एक सिपाही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही हाथ में पिस्टल लेकर दबंग अंदाज दिखा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में चर्चाएं तेज हो गई है। आनन-फानन सिपाही ने इसे डिलिट भी कर दिया। एसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपी है।


https://fb.watch/5RGHQzmP-p/


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के शाहगंज में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वो अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है और असलहों का प्रदर्शन कर रहा है जो पुलिस नियमावली के विरुद्ध है। बताया जा रहा है कि अंकुश सिंह नाम में सिपाही ने हाथ में हथियार लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सिपाही के इस कारनामें के बाद जौनपुर पुलिस की बड़ी किरकिरी हो रही है।


वीडियो में दिखा ये

मूल रूप से बलिया जिले का निवासी अंकुश सिंह यहां शाहगंज कोतवाली में पिछले एक वर्ष से तैनात है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की। करीब 19 सेकेंड के इस वीडियो में वह थाने की सरकारी गाड़ी पर खड़ा और बैक ग्राउंड में अभिनेता राजकुमार की आवाज में डायलॉग जो यहां बांधा गया, समझो उसकी अर्थी उठ गई… बज रहा है।


वीडियो के अगले सीन में वह वाहन के अंदर सवार है और हाथों में पिस्टल दिखा रहा है। वीडियो के अंतिम दृश्य में सिपाही पिस्टल कैमरे की ओर तानते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया में कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आया तो पुलिस अधिकारी भी हरकत में आए। सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वह मामले की जांच कर रहे हैं।


Also Read: लखनऊ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर टोका तो दुकानदारों ने सिपाहियों पर किया हमला, बांट मारकर फोड़ दिया सिर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )