उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जनपद में मीरगंज के गोधना बाजार में मुहर्रम पर निकाले गए ताजिए में पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे देश विरोधी नारे (Anti National Slogan) लगाए गए। सोमवार की रात सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव में कई थानों की फोर्स भी तैनात रही। इससे गोधना बाजार समेत आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वीडियो में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। दरअसल, बीते शनिवार को मुहर्रम पर जगह-जगह ताजिया के साथ जुलूस निकाल गया।
गोधना बाजार थाना मीरगंज जनपद जौनपुर में दिनांक 29 जुलाई को जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए है उत्तरप्रदेश पुलिस से निवेदन है की इस मामले पे कार्यवाही तत्काल करने की कृपा करे @jaunpurpolice @Uppolice pic.twitter.com/Ggyl6WGqe1
— 🚩अरुण कुमार पाण्डेय🚩 (@Arun_BJP_) July 31, 2023
इसी क्रम में किशुनदासपुर से एक ताजिया निकला, जिसे अगहुआ चौक पर ले जाकर दफन किया गया। इसी दौरान रास्ते में शिव मंदिर के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, जो वीडियो में साफ- साफ सुनाई दे रहा है। इसमे एक युवक माइक पर तरह-तरह के नारे लगवा रहा था।
Also Read: UP ATS ने ISI के संदिग्ध एजेंट मुकीम को किया गिरफ्तार, मुंबई से पहुंचा था लखनऊ एयरपोर्ट
वहीं, परशुराम सेवा संस्थान चौकिखुर्द के पदाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। हालांकि, इसके पहले ही प्रशासन की ओर से इसका संज्ञान ले लिया गया था। सीओ अतर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही गई। कई को हिरासत में लिया गया है। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )