खाकी की हमदर्दी: पीड़ित परिजनों को दे दिया हत्यारों के एनकाउंटर पर मिला ईनाम, पत्नी ने आंसुओं से दी पुलिसकर्मियों को दुआएं

गार्ड की हत्या करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर करने वाली जौनपुर पुलिस की बहादुर टीम की दरियादिली भी अब सामने आई है. दरअसल, गार्ड की हत्या के महज 14 घंटे बाद बदमाशों को ढेर करने वाली पुलिस टीम को योगी सरकार ने एक लाख रूपये का ईनाम दिया था. पुलिस टीम ने सहर्ष उस ईनाम की राशि को गार्ड की पत्नी को सौंप दिया. पुलिस का ये रूप देखकर गार्ड की पत्नी वहीँ फफक के रो पड़ीं. इस दौरान वहां मौजूद महिला सिपाही और खुद एसपी अजय साहनी ने उन्हें संभाला.


एसपी ने मृतक की पत्नी को सौंपा चेक

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के धनियामऊ बाजार में स्थित इंडिया-वन एटीएम बूथ के पास कैश वैन के गार्ड रामअवध चौबे की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाशों को 15 घंटे में मुठभेड़ में मार गिराने वाली पुलिस टीम को अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपये से पुरस्कृत किया गया था. पुलिस टीम के सभी सदस्यों ने एसपी से कहा कि परिवार की आजीविका चलाने के लिए उन्हें मिल रहा वेतन काफी है. इस वक्त में बदमाशों की गोली से मृत गार्ड रामअवध चौबे के परिवार की मदद करनी चाहिए. इसलिए पुरस्कार की यह धनराशि पीड़ित के परिजनों को सौंप दी जाए.


पुलिस टीम की पहल पर बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी अजय साहनी ने एक लाख रुपये की नकद धनराशि मृतक की पत्नी रंजू चौबे को सौंपा. इस दौरान रंजू देवी, एसपी को पकड़कर फफक कर रो पड़ी. महिला का विलाप देख पुलिस लाइन सभागार में मौजूद पुलिस अफसरों की भी आंखें नम हो गई. एसपी ने इंस्पेक्टर मड़ियाहूं को निर्देश दिया कि वह पीड़ित परिवार की बराबर खोजखबर लेते रहें.


इसके साथ ही जिले के एसपी अजय साहनी ने कहा कि धनियामऊ में लूट की नीयत से गार्ड की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों पर गोली चलाने वाले दूसरे गार्ड आशुतोष सिंह और मृत गार्ड रामअवध चौबे के परिजनों को भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.


ये था मामला

गौरतलब है कि बक्शा थाना क्षेत्र के घनियामऊ बाजार में एजीएस कंपनी की कैश वैन सोमवार को करीब तीन बजे धनियामऊ बाजार में स्थित इंडिया-वन एटीएम में रुपये डालने पहुंची थी. वैन में दो गार्ड, दो कैशियर और एक चालक सवार थे. कर्मचारी बैग लेकर जैसे ही एटीएम बूथ में घुसे, पीछे से पहुंचे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरूकर दी. इनमें अभिषेक और नितिन भी थे. बदमाशों की गोली से गार्ड राम अवध चौबे की मौत हो गई थी. हालांकि उनकी गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए थे. इस घटना के 14 घंटे बाद ही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले आई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जौनपुर में हुए एनकाउंटर की फोन पर एसपी अजय साहनी से जानकारी ली. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एनकाउंटर करने वाली टीम को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी.


Also Read: बागपत व शामली में जल्द पूरा होगा पुलिस लाइन का निर्माण: DGP मुकुल गोयल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )