यूपी: एक साथ 20 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें क्या है पूरा मामला?

जौनपुर जिले में आज काम में लापरवाही करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। दरअसल, इनमे से कई पुलिसकर्मियों पर संदिग्धों की जांच ना करने का आरोप है। वहीं कईयों के ऊपर ड्यूटी के समय लापरवाही का आरोप लगा है। इसी के चलते आज जिले के एसपी ने ये सख्त कदम उठाया।


ये हुए लाइन हाजिर

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि केराकत कोतवाली के सरायबीरु पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक अजय शर्मा, मुफ्तीगंज  पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, जलालपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, थानागद्दी पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक श्री प्रकाश राय तथा पर पराऊगंज पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक युगल किशोर पर आरोप है कि उन्होने सूचना मिलने के बावजूद चेकिंग प्वाइंट पर पहुंच कर संदिग्धों की तलाशी नहीं ली। जिसके चलते उन्हें लाइन हाजिर किया गया।


इनको भी भेजा गया पुलिस लाइन

इसी तरह जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात 15 सिपाहियों मुख्य आरक्षी मेराज खाँ थाना खेतासराय, मुख्य आरक्षी गोपाल सोनकर थाना खुटहन, मुख्य आरक्षी रमेश यादव थाना सिकरारा, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार गौड थाना मीरगंज, मुख्य आरक्षी सुदीस्त नरायण सिंह थाना केराकत, मुख्य आरक्षी पवन सिंह थाना जलालपुर, आरक्षी काशीनाथ यादव थाना गौराबादशाहपुर, आरक्षी रामसुमेर यादव थाना बरसठी, आरक्षी सुहेल अहमद थाना नेवढ़िया, आरक्षी सूरज सोनकर थाना शाहगंज, मुख्य आरक्षी मोहम्मद अतीक थाना शाहगंज, आरक्षी कालिका यादव थाना मछलीशहर, आरक्षी अरविन्द सिंह थाना मीरगंज, आरक्षी उदय दूबे थाना लाईनबाजार और आरक्षी प्रद्युम्न थाना जलालपुर को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )