जावेद अख्तर का शाहिद अफरीदी को करारा जवाब, कहा- घुसपैठ बंद करे पाकिस्तान

मुंबई : हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विवादित ट्वीट किया था जिसके बाद उन्हें भारतीय लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा. लेकिन अफरीदी के वाक्यों को सुन बॉलीवुड गीतकार और पटकथाकार जावेद अख्तर को भी गुस्सा आ गया. जावेद अख्तर ने पाक को करारा जवाब दिया है. दरअसल अफरीदी ने कहा है कि कश्मीर में इस वक्त चौंकाने वाली और चिंताजनक हालात बने हुए हैं. इस ट्वीट से भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी नराजगी जताई थी.

 

Also Read : रिया सेन ने किया हॉट बिकनी वाला फोटो शेयर, बताया अपनी फिटनेस का राज

 

पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के ट्वीट के जवाब देते हुए गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘अगर आप बिना किसी भी मानवाधिकार के उल्लंघन के शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर को देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको भी सहयोग करना होगा. इसके लिए सबसे जरूरी है कि पाक की ओर से गोलीबारी व आतंकवादी घुसपैठ न हो. इसके साथ ही पाकिस्तान को उन ट्रेनिंग सेंटर को बंद करना चाहिए जो अलगावादियों के समर्थन और उन्हें हवा देने का काम करते हैं.’

 

Also Read : मल्लिका शेरावत ने दिया हॉट बिकिनी में सेक्सी पोज

 

Also Read : जानें, पहली बार पॉर्न देखकर क्या किया सनी लियोनी ने

 

बता दें पिछले हफ्ते हुई आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 11 आतंकवादी मारे गए थे. जिसके बाद अफरीदी का विवादित बयान सामने आया था. अफरीदी ने ट्वीट कर कहा था कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में इस वक्त चौकाने वाली और चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. ये वक्त कश्मीरियों के लिए मुश्किल समय है. कश्मीर में निर्दोष लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. कश्मीर में आजादी की आवाजों को बेरहमी से गोलियों से दबाया जा रहा है. अफरीदी ने कहा था कि यूएन को इस मामले में दखल देनी चाहिए.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )