देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की आज जयंती है. इस मौके पर देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू को नमन किया है. पीएम मोदी ने नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया- “पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.” पीएम मोदी के साथ ही सोनिया गांधी ने जवाहर लाल नेहरू को याद किया. राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी ने भी नेहरू को याद किया. नेहरू देश में कई लोगों के रोल मॉडल हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कश्मीर लेकर तमाम समस्याओं के लिए उन्हें जिम्मेदार मानती है. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत राजीव गांधी पर भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल निजी टैक्सी की तरह करने का आरोप लगाया था.
प्लेन से मंगवानी पड़ी थी 555 ब्रांड की सिगरेट
आज जवाहर लाल नेहरु से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनके लिए सिगरेट लाने के लिए स्पेशल प्लेन लाने की बात कही जा रही है, सोशल मीडिया पर किया जाने वाला यह दावा सच निकला. दरअसल, दरअसल, मध्य प्रदेश के राजभवन की आधिकारिक वेबसाइट http://governor.mp.gov.in के Anecdotes (किस्सा) में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से जुड़ा एक छोटा सा किस्सा लिखा हुआ है.
मध्यप्रदेश का नामकरण पंडित नेहरू ने ही किया था. उस दौर के नेता शंकरदयाल शर्मा से उनकी खासी नजदीकियां थीं. इस वजह से नेहरू अक्सर भोपाल आना-जाना करते थे. वो प्रधानमंत्री के तौर पर करीब डेढ़ दर्जन बार भोपाल आ चुके हैं. उन्हें भोपाल काफी पसंद था. उन्हें भोपाल के प्राकृतिक रंग और आबोहवा काफी पसंद थी. उनके नाम पर भोपाल में कई संस्थाएं, अस्पताल, स्कूल हैं. मध्यप्रदेश से नेहरू की जिंदगी से एक खास किस्सा भी जुड़ा है. एक बार नेहरू भोपाल दौरे पर थे, तब वे राजभवन आए हुए थे. उनकी सिगरेट खत्म हो गई थी. इसी दौरान नेहरू का 555 ब्रांड सिगरेट का पैकेट भोपाल में नहीं मिला. नेहरू को खाना खाने के बाद सिगरेट पीने की आदत थी. जब यहां स्टाफ को पता चला तो उन्होंने भोपाल से इंदौर के लिए एक विशेष विमान पहुंचाया. वहां एक व्यक्ति इंदौर एयरपोर्ट पर सिगरेट के कुछ पैकेट लेकर पहुंचा और वह पैकेट लेकर विमान भोपाल आया. राजभवन की ऑफिशियल वेबसाइट में इस रोचक प्रसंग का उल्लेख है.
नेहरूजी के कपड़े धुलने जाते थे लंदन
जवाहरलाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू इलाहाबाद के बड़े वकील थे. नेहरूजी को बचपन से ही शानदार बीता है. कहा तो ये भी जाता है कि मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू के कपड़े लंदन में धुलने जाते थे.
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहकर राजनीति में भूचाल ला दिया था. वहीं, दिल्ली में रैली के दौरान पीएम मोदी ने दिवंगत पीएम राजीव गांधी पर भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल निजी टैक्सी की तरह करने का आरोप लगाया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )