मेरठ (Meerut) के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर रविवार रात सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, कपिल श्रीनगर में तैनात हैं और छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौट रहे थे। टोल पर जाम और शुल्क को लेकर उनकी टोल कर्मचारियों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद टोल पर मौजूद बाउंसरों ने जवान और उनके चचेरे भाई पर हमला कर दिया।
लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, टोलकर्मी और बाउंसरों ने कपिल को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। इस दौरान उनका चचेरा भाई भी घायल हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ दिख रहा है कि टोल कर्मचारी जवान को खंभे से पकड़कर पीट रहे हैं और किसी ने ईंट तक उठाई हुई है।
6 आरोपी गिरफ्तार
मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि इस मामले में छह आरोपियों सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा और अंकित शर्मा – को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं और जांच जारी है।
वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के ग्रामीण भुनी टोल प्लाजा पर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। उनका आरोप है कि जवानों और ग्रामीणों से आए दिन टोल पर बदसलूकी होती है।
शिकायत में क्या कहा गया?
जवान के पिता ने सरूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि टोल प्लाजा उनके गांव के पास है और नियमों के मुताबिक यह टोल छूट की श्रेणी में आता है। लेकिन टोल कर्मचारियों ने छूट देने से इनकार कर बदतमीजी की और मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।