‘जय शाह ने कभी क्रिकेट बैट नहीं पकड़ा…’, BCB के पूर्व सदस्य अशरफुल हक का तीखा हमला

बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को IPL 2026 से बाहर करने का फैसला भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में बड़ा तनाव पैदा कर चुका है। BCCI के निर्देश पर KKR ने मुस्ताफिजुर को 9.2 करोड़ में खरीदने के बावजूद रिलीज कर दिया, क्योंकि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। इसके जवाब में बांग्लादेश सरकार ने IPL का प्रसारण बैन कर दिया और BCB ने ICC से T20 विश्व कप 2026 के अपने मैच भारत से बाहर (श्रीलंका) शिफ्ट करने की मांग की। ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया है।

 सैयद अशरफुल हक का जय शाह पर हमला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के पूर्व जनरल सेक्रेटरी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पूर्व CEO सैयद अशरफुल हक ने ICC चेयरमैन जय शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जय शाह ने कभी कॉम्पिटिटिव मैच में क्रिकेट बैट तक नहीं पकड़ा है।” हक ने एशियाई क्रिकेट को “राजनेताओं द्वारा हाईजैक” बताया और कहा कि भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशासन में ऐसे लोग बैठे हैं जो खेल को समझते ही नहीं। उन्होंने बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर की भी आलोचना की, जो बिना क्रिकेट बैकग्राउंड के बड़े बयान दे रहे हैं।

Also Read: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! T20I सीरीज से हो सकते हैं बाहर तिलक वर्मा

विवाद की जड़

हक ने कहा कि मुस्ताफिजुर का मामला IPL तक सीमित था, लेकिन अब इसे T20 विश्व कप जैसे इंटरनेशनल इवेंट में घसीटा जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने पूछा, “अगर मुस्ताफिजुर की जगह लिटन दास या सौम्या सरकार होते, तो क्या वैसा ही होता?” उनका इशारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने पर था। पूर्व प्रशासक ने पुराने दिनों को याद किया जब BCCI ने बांग्लादेश को टेस्ट स्टेटस दिलाने में मदद की थी और प्रशासक परिपक्व थे, लेकिन अब “अपरिपक्व राजनेता” खेल को बर्बाद कर रहे हैं।

ICC और BCCI की स्थिति, पाकिस्तान का जिक्र

ICC चेयरमैन जय शाह के नेतृत्व में ग्लोबल बॉडी ने BCB को मैच भारत में ही खेलने को कहा है, वरना पॉइंट्स गंवाने की चेतावनी दी गई। BCB ने इसे खारिज किया और कहा कि कोई अल्टीमेटम नहीं मिला। हक ने पूरे एशिया (भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान) में क्रिकेट प्रशासन की राजनीतिकरण पर सवाल उठाए, जिससे विवाद और गहरा गया। BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मैच शिफ्ट करने की मांग दोहराई है।

Also Read: मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर करने का BCCI का बड़ा फैसला, KKR को रिलीज करने का निर्देश

आगे की स्थिति और क्रिकेट पर असर

यह विवाद T20 विश्व कप 2026 (फरवरी से शुरू) को प्रभावित कर सकता है, जहां बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में हैं। ICC शेड्यूल रिवाइज करने पर विचार कर रहा है, लेकिन लॉजिस्टिक चुनौतियां हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीति और खेल का मिश्रण क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है। दोनों बोर्डों से संयम बरतने की अपील हो रही है, ताकि खिलाड़ी और फैंस प्रभावित न हों। मामला अभी ICC में लंबित है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)