समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को झांसी (Jhansi) की जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण (Former MLA Deep Narayan Yadav) यादव से मुलाकात के बाद योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है।
सरकार के दबाव में काम कर रहा प्रशासन
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा है। विधायक इरफान सोलंकी को जेल भेजा गया। झूठे मुकदमा लगाकर केस दर्ज किया जा रहा है। सरकार के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है। दबाव में अधिकारी सपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रहे हैं।
Also Read: UP: सपा विधायक इरफान सोलंकी की और बढ़ी मुश्किलें, अब गैंगस्टर सहित तीन मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा
बता दें कि झांसी की गरौठा सीट से साल 2007 और 2012 में विधायक रहे दीप नारायण यादव को बीते 26 सितंबर को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि 17 सितंबर को कन्नौज जेल से झांसी कोर्ट पेशी पर आए शातिर अपराधी लेखराज सिंह यादव को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की दीप नारायण यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोशिश की थी।
इस मामले में झांसी पुलिस ने दीप नारायण यादव समय कुल 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दीप नारायण यादव पर कुल 58 मामले दर्ज हैं, जिसको देखते हुए झांसी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया। गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के बाद झांसी पुलिस ने दीप नारायण यादव के आर्थिक साम्राज्य पर शिकंजा कसना शुरू किया।
हाल ही में झांसी के भगवांतपुरा और करगुआजी में दीप नारायण यादव के नाम पर दर्ज 130 करोड़ की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क भी किया है। कार्रवाई करते हुए झांसी पुलिस ने दावा किया कि दीप नारायण यादव की अभी और बेनामी संपत्तियों को खंगाला जा रहा है, जिन पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )