झांसी: डीजे पर डांस के दौरान फायरिंग करने वाला सिपाही पुलिस सेवा से बर्खास्त, SSP बोले- धूमिल की विभाग की छवि

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जनपद के सदर थाने में डांस करते हुए लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी सिपाही कुलदीप सिंह (Constable Kuldeep Singh) को बर्खास्त कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के 15 दिन में यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी शिवहरी मीना ने बताया कि सिपाही के इस कृत्य के कारण आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है।

दरअसल, सदर थाना में तैनात पैरोकार के रिटायरमेंट की थाने के अंदर पार्टी चल रही थी। इसमें डीजे पर पुलिसकर्मी नाच रहे थे। इसी दौरान तमंचे पर डिस्को गाना बजने पर सिपाही कुलदीप सिंह ने अपनी पिस्टल से फायर कर दिए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Also Read: मेरठ: बर्थडे पर थाने में सजी महफिल, चौकी इंचार्ज ने हिस्ट्रीशीटर संग काटा केक, खूब छलके जाम, तस्वीरें वायरल

वीडियो सामने आने के बाद सिपाही कुलदीप को सस्पेंड कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए थे। मामला सामने आने के बाद एसएसपी शिवहरी मीना ने कहा कि हवा में लहराकर हर्ष फायरिंग से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है।

एसएसपी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच कराई गई। सिपाही कुलदीप का कृत्य पुलिस जैसे अनुशासित बल की छवि धूमिल करने तथा नैतिक अधमता के कारण तत्काल प्रभाव से पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी सिपाही कुलदीप सिंह यादव की बर्खास्तगी एक बड़ा उदाहरण बनेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )