झांसी: MLC चुनाव में सपा की जीत होती देख तिलमिलाए भाजपाई पुलिस से जा भिड़े, जमकर हुई हाथापाई

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जनपद में एमएलसी चुनाव (MLC Election) की मतगणना के दौरान भाजपा के कुछ नेता पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एमएलसी चुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के जीतने की संभावना बनती देख बीजेपी के कुछ नेता यहां मतगणना स्थल के पास पहुंचे। इस दौरान इन लोगों की पुलिस टीम से झड़प हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


झांसी पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेताओं को मतगणना स्थल से बाहर निकालने के दौरान अधिकारियों से उनकी झड़प भी हुई। बताया जा रहा है कि यहां पर समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी के बढ़त बनाने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के कुछ स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर पहुंचे थे।


Also Read: हैदराबाद चुनाव: भाग्यनगर में बीजेपी का ‘भाग्योदय’ कर गए योगी आदित्यनाथ, खूब खिला ‘कमल’


इसी दौरान काउंटिंग सेंटर के गेट पर मौजूद एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी और उनकी टीम के लोगों ने बीजेपी नेताओं को अंदर जाने से रोका। एसपी सिटी के रोकने पर बीजेपी के लोगों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। मामला बढ़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इन नेताओं को काउंटिंग सेंटर के गेट से हटाने की कोशिश की।


बीजेपी के लोग इसपर भड़क गए और स्थानीय नेता प्रदीप सरावगी ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दी। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद विधायक मूकदर्शक बनकर खड़े रहे। बाद में भारी फोर्स के मौके पर पहुंचने पर किसी तरह स्थिति को काबू किया जा सका। इस मामले में पुलिस अब उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता की थी। इसके अलावा मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।


Also Read: VIDEO: ‘मंत्री जी’ का अश्लील डांस, बार बालाओं संग लगाए जमकर ठुमके, बीजेपी बोली- शर्मनाक!


इस घटना के बाद विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था और पार्टी के रवैये पर सवाल उठाए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा है कि एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिता नहीं पाने के फ्रस्टेशन में पुलिस को सजा दी गई। ये लोग बेशर्म हैं और इन्हें किसी बात की लाज नहीं आती है।


बता दें कि 24 साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार यूपी विधान परिषद सदस्य के चुनाव में इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा हो गया है। दो दशकों से भी ज्यादा समय से ये सीट भाजपा के प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा के पास थी। इस बार हुए खंड स्नातक चुनाव में आश्चर्यजनक तरीके से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मान सिंह यादव ने भाजपा के प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को 4333 वोट के लंबे अंतराल से हरा दिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )