झांसी: छात्रा पर दोस्ती का दबाव बना रहा था दानिश खान, नहीं मानी तो ब्लेड से किया जानलेवा हमला, गले-चेहरे पर लगे 31 टांके

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले में कोचिंग पढ़ने जा रही 12वीं छात्रा पर सोमवार को मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने गले और चेहरे पर ब्लेड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने छात्रा की गर्दन और चेहरे पर 31 टांके लगाए हैं। वहीं, मामला दो समुदायों का होने की वजह से पुलिस काफी एहतियात बरत रही है। आरोपी का दानिश खान (Danish Khan) बताया जा रहा है, जो कि फरार चल रहा है।

दानिश ने किया था जानलेवा हमला

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। वह रोजाना की तरह ही सोमवार की शाम करीब 4 बजे मिशन कंपाउंड के पास अंग्रेजी की कोचिंग लेने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में करारी गांव निवासी दानिश खान खड़ा था। उसने छात्रा की गर्दन और चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया।

Also Read: गोंडा में लव जिहाद: दारोगा वसी खान ने ब्राह्मण बन युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

वहीं, छात्रा के साथ जा रही सहेली ने बीच-बचाव कर पीड़िता को बचाया। इसके बाद खून से लथपथ हालात में छात्रा किसी तरह कोचिंग पहुंची, जहां कोचिंग के टीचर ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पीड़िता के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी, लेकिन हमें यह नहीं पता है कि आरोपी लड़के ने किस बात से नाराज होकर लड़की की जान लेने की कोशिश की है।

2 साल से परेशान कर रहा था हमलावर दानिश

पीड़िता की मां ने बताया कि दानिश खान बेटी को पिछले करीब दो साल से परेशान कर रहा है। उसने कोचिंग से उसका नंबर हासिल कर लिया था। वह अलग-अलग नंबरों से फोन कर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था। रोजाना कोचिंग आते-जाते समय उसका पीछा कर छेड़छाड़ करता था। इस बीच सोमवार को दानिश ने लड़की की पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Also Read: ‘इस्लाम कबूलने के बाद मैं डिप्रेशन में चला गया था’, बरेली में 11 साल पहले मोहम्मद सुहेल बने सौरभ ने की ‘घर वापसी’

घायल लड़की की मां का कहना है कि मेरी लड़की सुबह कोचिंग के लिए गई हुई थी, तभी रास्ते में दानिश नाम के लड़के ने उसे जान से मारने की कोशिश की और धारदार हथियार से हमला कर दिया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

मामले में सीओ सिटी आरके राय ने कहा कि एक लड़की कोचिंग पढ़ने गई हुई थी। रास्ते में दानिश नाम के युवक ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इन दोनों की पहले से फोन पर वार्तालाप होती थी। फिलहाल लड़की मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, चिकित्सकों से बात हुई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )