यूपी: झांसी पुलिस ने तैयार की मल्टी पर्पज PPE किट, संक्रमण के साथ-साथ बारिश से भी बचाएगी

हाल में ही झांसी पुलिस ने मिलकर हजारों की तादाद में मास्क और फेस शील्ड तैयार की थी, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था। इसके बाद अब पुलिसकर्मियों ने मिलकर अनोखी पीपीई किट तैयार की है, जो वॉशेबल है। यह किट कोरोना वायरस से तो पुलिसकर्मियों को बचाएगी ही साथ में बारिश से भी उनका बचाव करेगी।


एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने किया ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, इस संकट की घड़ी में लोगों की हर तरह से मदद करने वाली यूपी पुलिस जगह के हिसाब से किरदार निभा रही है। जहां लोगों को खाने की जरूरत है, वहां पुलिसकर्मी खाना बना रहे हैं, जहां दवा की जरूरत है, वहां दवा पहुंचा रहे हैं। सबसे अलग जिम्मेदारी ली है झांसी पुलिस ने, जोकि पुलिसकर्मियों को संक्रमण ने बचाने के लिए मास्क, फेस शील्ड बना रही है। अब तो उन्होंने मिलकर एक ख़ास पीपीई किट भी बनाई है। जिसके बारे में डीजीपी के पूर्व PRO ASP राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट किया है।


एसएसपी ने बताया ये

इस बारे में जिले के एसएसपी का कहना है कि कोरोना काल में पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटीन सेंटर, हॉटस्पॉट के साथ-साथ अन्य स्थानों पर ड्यूटी करनी पड़ती है। इसी बीच दबिश पर भी जाना पड़ता है। जहां संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। अभी तक इस्तेमाल की जा रही किट सफेद या फिर स्काई ब्लू कलर की हैं। जिनमें सिर्फ आंखें नजर आती हैं, बाकी पूरा शरीर ढंका रहता है जबकि इस किट में वर्दी नजर आएगी।


Also Read : CM योगी ने दिया पुलिसकर्मियों को निर्देश, पेट्रोलिंग के समय अब करना होगा ये काम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )