Jio ने पेश किया अपना ‘हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान, मिलेगा 100% कैशबैक ऑफर

पूरे देश में डेटा क्रांति लाने वाली रिलायंस जियो कंपनी ने नए साल पर अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए किफायती प्लान लॉन्च किया है. जिओ के ‘हैप्पी न्यू ईयर’ नामक इस प्लान में 399 रुपए के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर कर रहा है. जिओ हमेशा से अपने प्लान्स में फेर बदल करके यूजर्स के लिए सस्ते से सस्ता प्लान पेश करती है. इस प्लान में ग्राहकों को AJIO कूपंस से कैशबैक मिलेगा. ख़बरों के अनुसार यह प्लान 31 जनवरी, 2019 तक वैलिड है.

 

Also Read: रिलायंस Jio लांच करेगा बहुत कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स

 

हैप्पी न्यूर 2019 प्लान की खासियत

 

यह स्कीम शुक्रवार यानी 28 दिसंबर से शुरू हो गई है जो 31 जनवरी, 2019 तक चलेगी इस प्लान में रिचार्ज के बाद कैशबैक आपके माई जियो एप के माईकूपंस सेक्सन में आ जाएगा. 1,000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर आप AJIO के ऐप या वेबसाइट के माध्यम से कूपन भुना सकते हैं। कूपंस 15 मार्च, 2019 तक भुनाए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबकि स्कीम रिलायंस जियो के सभी सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है.

 

जल्द मार्केट में आएगा VoWi-Fi

 

गौरतलब है की रिलायंस जियो देश में VoWi-Fi सेवा का टेस्ट कर रही है, और इसकी पहली टेस्टिंग जुलाई में की गई थी. और खबरों के अनुसार के यह सेवा जल्द ही पूरे देश में लॉन्च की जाएगी. VoWi-Fi में आप बिना नेटवर्क के कहीं भी कॉल कर सकते हैं. बरहाल इस प्लान को अभीतक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है अगले साल जनवरी महीने में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )