उत्तर प्रदेश सरकार ने चकबन्दी लेखपाल के 1364 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को दी. आपको बता दें कि इन 1364 पदों में से अनारक्षित श्रेणी के 1002 पदों तथा अनुसूचित जाति श्रेणी के 362 पदों का विज्ञापन निकाला गया था.
इसलिए रद्द हुई भर्ती
यह भर्ती अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के एक भी पद का विज्ञापन न निकाले जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इन 1364 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 1002 तथा अनुसूचित जाति श्रेणी के 362 पदों का विज्ञापन निकाला गया था. चकबन्दी लेखपालों की सीधी भर्ती के विज्ञापित कुल पदों में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पदों का विज्ञापन किन परिस्थितियों में नहीं किया गया, यदि इस श्रेणी के आरक्षण कोटा पहले से ही भरा है तो ऐसा क्यों है, इसकी जांच का भी फैसला लिया गया है.
अपर मुख्य सचिव राजस्व ने चकबन्दी आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने और उससे शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. इस सम्बन्ध में शासन द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से इस भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए और भर्ती के सम्बन्ध में पूर्व में जारी किए गए विज्ञापन के शीघ्र निरस्तीकरण की कार्रवाई करने की अपेक्षा भी की गई है.
Also Read: मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 390 कैंसर की दवाओं की कीमत में आईं 87 फीसदी की गिरावट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )