द कपिल शर्मा शो काफी सुर्खियों में रहता है. कभी अच्छे कंटेंट की वजह से तो कभी किसी ना किसी विवाद की वजह से. हाल ही में कपिल शर्मा पर आरोप लगा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रमोट करने से उन्होनें मना कर दिया. हालांकि बाद में इसके पीछे की असल वजह भी सामने आई थी. बावजूद इसके फिल्म ने तगड़ी कमाई की है. अब इसी बात पर बॉलीवुड के हैंडसम हंक स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसकी वजह कपिल शर्मा का ये शो एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गया है.
जॉन अब्राहम ने दिया ये बयान
जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के हैंडसम हंक स्टार जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘अटैक’ को लेकर चर्चा में हैं. वह रिलीज से पहले फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में अपनी इस मूवी का प्रमोशन करने के लिए वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, लेकिन उनका मानना है कि कपिल के शो में फिल्म का प्रमोशन करने का मतलब ये नहीं है कि टिकट की सेल्स बढ़ जाएंगी.
जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अटैक फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्य मुझे कपिल शर्मा शो में लेकर गए. मैं कपिल को पसंद करता हूं. वह बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन उनका शो मेरी फिल्म के टिकट सेल्स नहीं बढ़ाता है.’ जॉन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री अगर बेमतलब की चीजें प्रमोट करना बंद कर दे तो नए टैलेंट को यहां जगह बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
Action has a new anthem! #ATTACK in the #Lalala 🔥
Song out now: https://t.co/QZHjdbI3Lx#Attack – Part 1 releasing in cinemas worldwide on 1.04.22#AttackMovie@LakshyaRajAnand @Rakulpreet @Asli_Jacqueline #RatnaPathakShah @prakashraaj @jayantilalgada pic.twitter.com/pyjWhWxivA— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 29, 2022
द कश्मीर फाइल्स का दिया उदाहरण
इंटरव्यू के दौरान हालिया रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पॉपुलैरिटी को लेकर बात की और कहा कि कपिल के शो में प्रमोशन करने से फिल्म के अधिक टिकटें बिकने की गारंटी नहीं मिलती है. हां ये सही है, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ही देख लीजिए. इस फिल्म का शो में प्रमोशन नहीं किया था, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. अब जॉन ने यह बात क्यों कही यह तो हम नहीं जानते लेकिन कपिल शर्मा को ट्रोल करने वालों के लिए जॉन ने नया कंटेंट दे दिया है.
Krushna ke Akshay avataar par hasegi public saari, lekin iss avataar par thand ho rahi hai bhaari! 😳🤣 Dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/AeKjZhNZ9m
— sonytv (@SonyTV) March 27, 2022
Also Read : बिना कपड़ों के बॉडी पर फोटो चिपकाकर उर्फी जावेद ने किया डांस, यूजर्स बोले- ये है इस्लाम का घिनौना सच
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )