JPNIC Controversy: PDA रथ पर लाई गई जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा, अखिलेश यादव ने आवास के बाहर किया माल्यार्पण

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर जाने से रोके जाने को लेकर शुक्रवार को विवाद (JPNIC Controversy) तेज हो गया है। गुरुवार को जेपी सेंटर के गेट पर टिन शेड लगाकर उसे बंद कर दिया गया था, और शुक्रवार सुबह से अखिलेश के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जेपी सेंटर पर रोक, सपा प्रमुख के विरोध में कार्यकर्ता जुटे

जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव का जेपीएनआईसी दौरा प्रस्तावित था, जहां उन्हें लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार को अखिलेश के निजी सचिव गंगाराम को एक पत्र भेजकर बताया कि जेपी सेंटर अभी निर्माणाधीन है। निर्माण सामग्री अनियोजित ढंग से रखी हुई है और बारिश के बाद वहां जीव-जंतुओं के होने की आशंका है, जिससे अखिलेश यादव की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इस कारण उन्हें वहां जाने से रोका गया।

अखिलेश यादव के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा

अखिलेश यादव के घर के बाहर शुक्रवार सुबह से ही पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर दी गई और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस कदम के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह कदम लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है और सरकार सपा प्रमुख को जेपीएनआईसी जाने से रोककर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है।

सपा नेताओं का आरोप, “सरकार लोकतंत्र से डरती है”

सपा नेता जूही सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “यह सरकार लोकतंत्र से डरती है और आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है। केवल माल्यार्पण का कार्यक्रम था, फिर हमें क्यों रोका गया? क्या वे जेपीएनआईसी को बेचना चाहते हैं? सरकार अखिलेश यादव से डर गई है। हमारा संगठन यहां है और हम राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ माल्यार्पण करने की कोशिश करेंगे।”

Also Read: OPINION: हरियाणा में बीजेपी की जीत की गूंज दूर तक सुनाई देने लगी

आवास के बाहर ही किया माल्यार्पण

जेपीएनआईसी जाने से रोके जाने के बाद, अखिलेश यादव ने जेपी नारायण की प्रतिमा को PDA रथ पर लाकर अपने आवास के बाहर ही माल्यार्पण किया। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं में और अधिक आक्रोश देखा जा रहा है। सपा का कहना है कि वे इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )