प्रयागराज के चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य केस (SDM Jyoti Maurya Case) में होमगार्ड कमांडेंट ((Home Guard Commandant) मनीष दुबे (Manish Dubey) को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। अब निलंबित होने के बाद मनीष दुबे को जल्द ही आरोप पत्र सौंपा जाएगा।
होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी दिए थे निलंबित करने के आदेश
दरअसल, एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मार्य ने उनके खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। होमगार्ड मुख्यालय के आदेश पर डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज ने जांच रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद डीजी होमगार्ड ने शासन से मनीष दुबे को निलंबित करने की संस्तुति की थी। वहीं, बीते सप्ताह होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी मनीष दुबे को निलंबित करने के आदेश दिए थे।
डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने बताया कि मनीष दुबे को विभाग की छवि धूमिल करने, मनमानी करने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। बता दें कि बीते जुलाई माह में आलोक दुबे द्वारा अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति दुबे और गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था।
सही पाए गए थे मनीष दुबे पर लगे आरोप
इसके बाद डीजी होमगार्ड के निर्देश पर डीआईजी ने जांच की थी, जिसमें मनीष दुबे पर लगे आरोप सही पाते हुए उनको निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने और मुकदमा दर्ज कराने की सिफारिश की गयी थी। इसे डीजी होमगार्ड ने अपनी संस्तुति के साथ शासन भेज दिया था। वहीं मनीष दुबे का तबादला गाजियाबाद से महोबा कर दिया गया था।
Also Read: UP: राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए मिला निमंत्रण, CM योगी ने कहा- आज धन्य हो गया जीवन
शासन में बीते चार महीने से विभागीय जांच जारी रहने और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में देरी पर होमगार्ड मंत्री ने मनीष दुबे को निलंबित करने का आदेश दिया। जिसके बाद आनन-फानन में निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )