‘पत्नी मान लें, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी…’, ज्योति सिंह ने पवन सिंह के आरोपों का दिया जवाब

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। पवन सिंह के हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों का ज्योति सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी विवाद को बढ़ाना नहीं चाहतीं, लेकिन झूठ और सच के बीच की दीवार नहीं रहने देंगी। ज्योति ने साफ कहा कि वह किसी ड्रामे के लिए नहीं, बल्कि अपने ‘हक और सच्चाई’ के लिए सामने आई हैं।

ज्योति सिंह का आरोप 

ज्योति सिंह ने कहा कि वह 5 अक्टूबर को लखनऊ में पवन सिंह से मिलने पहुंची थीं। ‘जब मैं पहुंची, तब वहां पुलिस मौजूद नहीं थी। गार्ड ने मुझे ऊपर जाने से रोक दिया। इसके कुछ देर बाद पुलिस आई’। ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन सिंह की ओर से यह कहा गया कि पुलिस पहले से ही मौजूद थी, जो सरासर झूठ है। उन्होंने बताया कि उस दौरान उनके साथ बदतमीजी भी हुई।

Also Read: ‘विधायक बनने के लिए इतना गिरोगी…’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति की खोल दी पोल-पट्टी

अगर पत्नी मान लें , मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी: ज्योति

ज्योति ने पवन सिंह पर दूसरा बड़ा झूठ गिनाते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में उतरने को लेकर गलत बातें फैलाई हैं। पवन जी कह रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं। लेकिन अगर वह मुझे पत्नी के तौर पर स्वीकार कर लें, तो मैं न राजनीति में रहूंगी, न चुनाव लड़ूंगी। जिस पार्टी के लिए वह 15 साल से स्टार प्रचारक हैं, वहां से खुद के लिए टिकट नहीं ला पाए, तो मेरे लिए कैसे लाएंगे? उन्होंने तंज कसते हुए कहा।

पवन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे पहले पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था, चुनाव लड़ने के लिए कितना गिरोगी? यह अपनापन चुनाव के पहले ही क्यों? उन्होंने कहा कि पारिवारिक बातें कैमरे के सामने नहीं की जातीं। पवन सिंह ने कहा महिला के आंसू दुनिया देख लेती है, लेकिन मर्द का दर्द कोई नहीं देखता। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें घर पर विवाद की खबर फोन से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अपने भाई धनंजय से कहा कि ज्योति को किसी तरह की परेशानी न हो। उनके इन बयानों पर ज्योति ने पलटवार करते हुए कहा है कि अब वह चुप नहीं रहेंगी और हर झूठ का जवाब देंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )