डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली‘ (Kaali) का पोस्टर आते ही विवादों में घिर गया. बीते दिनों सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्टर सामने आया यूजर्स ने मेकर्स को निशाने पर ले लिया. इस फिल्म को डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने बनाया है. लोगों का कहना है कि उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. जारी किए गए पोस्टर में एक महिला मां काली के वेशभूषा में है. उन्हें सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा है और एक हाथ में त्रिशूल है. सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए लीना की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
ट्विटर पर जबर्दस्त गुस्सा
साथ ही फिल्म निर्माता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ट्विटर पर विवाद छिड़ा हुआ है. यूजर्स ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #ArrestLeenaManimekalai ट्रेंड करने लगा. लोगों का जबर्दस्त गुस्सा देखा जा रहा है.
पोस्टर के साथ मनिमेकलाई ने क्या लिखा?
लीना मनिमेकलाई ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, “रिदम ऑफ़ कनाडा के हिस्से के तौर पर आगा खान स्टेडियम में अपनी हालिया फिल्म को लॉन्च करते हुए बेहद रोमांचित हूं. मैंने यह परफॉर्मेंस डॉक्युमेंट्री सीईआरसी इन माइग्रेशन एंड इंटीग्रेशन को-हॉर्ट के रूप में बनाई है. अपने क्रू के साथ एक्साइटेड महसूस कर रही हूं.”
Just portray other religious faiths in such a way, then I'll see how much thrill you'll be…… pic.twitter.com/bgDHG3tJkM
— Nitish Kumar Singh (@Its_NitishSingh) July 4, 2022
सोशल मीडिया पर लोगों में कैसे जताया गुस्सा
पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “हर दिन हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जाता है. क्या सरकार हमारे सब्र का इम्तिहान ले रही है.” इसके आगे यूजर ने गृहमंत्री अमित शाह, गृह मंत्रालय, पीएम ऑफिस और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को टैग कर लिखा है, “कृपया यह न भूलें कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए हमसे कैसे पूछताछ की गई. आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए.”
एक यूजर ने लिखा है, “शर्म करो, मां काली का ये स्वरूप. जो दिखाया है, वो तुम्हारा है न कि मां काली का और इस बात का दंड मां काली स्वयं देंगी तुम्हे. इस दुष्कर्म के लिए तुम्हे कभी भी क्षमादान नहीं मिलेगा.” एक यूजर का कमेंट है, “यह हमारी आस्था का अपमान है. कृपया क़ानून व्यवस्था बनाए रखें और भारतीय दंड संहिता की धारा 295A के तहत उचित कार्रवाई करें. इस हैंडल को बैन कर दो नहीं तो यह भारत में अशांति पैदा करेगा.”
एक यूजर ने लिखा है, “ये निर्लज्ज औरत बेशर्मी से जो देवी का अपमान कर रही है, वह करोड़ों सनातनी महिलाओं का प्रेरणा है. तुम उनकी प्रतिमा का अपमान कर रही हो.” एक यूजर का कमेंट है, “और कितना गिरोगे चंद सिक्कों के लिए? देश में आग लगी हुई है और तुम लोगों को उस आग में भी रोटियां सेकनी हैं.”
कौन हैं लीना मनिमेकलाई?
लीना मनिमेकलाई स्वतंत्र फिल्ममेकर, पोएट और एक्ट्रेस हैं, जो अब तक दर्जन भर से ज्यादा डॉक्युमेंट्री बना चुकी हैं. फिल्ममेकर बनने से पहले उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. उनकी पहली डॉक्युमेंट्री 2003 में ‘महात्मा’ नाम से आई थी, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के अरक्कोनम के करीब मगट्टुचेरी गांव के अरुंधतियार समुदाय के बीच प्रचलित देवता को बेटियों को समर्पित करने की प्रथा के बारे में दिखाया था. वे अपनी डॉक्युमेंट्री के माध्यम से दलित महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दे भी उजागर कर चुकी हैं. लीना ने हाल में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने पर गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जुबैर की रिहाई का अभियान चलाया था.
Is BJP building new prisons? Or the plan is to turn the entire country into one large prison? Waking up to arrests of journalists and human rights activists everyday is horror to the power infinity.
Release @zoo_bear now👊🏽
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) June 27, 2022
Also Read: ऑल्ट न्यूज वाले मोहम्मद जुबैर को UP लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, हिंदू संतों को बताया था हेट मांगर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )