वरुण धवन ने ट्वीट करके किया खुलासा, जल्द आएगा ‘कलंक’ का ट्रेलर

मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ के ट्रेलर की आस में बैठे फैंस के लिए बड़ी खबर है. जल्दी ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है. इसके बारे में हमने नहीं, खुद वरुण धवन ने ही बताया है. इस फिल्म में एक बार फिर वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी दर्शकों को ऑन स्क्रीन दिखने वाली है. ये चौथी बार होगा जब दोनों स्टार्स को आप एक साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करते देखने वाले हैं. इससे पहले वरुण धवन और आलिया को आपने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में देख चुके हैं.


वरुण धवन और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी खुद वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. दरअसल, फैंस लगातार वरुण दवन से ट्रेलर को लेकर पूछ रहे थे जिसके जवाब में वरुण ने कहा कि, ‘मैं वादा करता हूं कि ये बहुत जल्द आने वाला है.’ मतलब अगर फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली है तो फिल्म का ट्रेलर इसी महीने यानी मार्च में रिलीज कर दिया जाएगा.



अप्रैल में रिलीज होगी वरुण की ये फिल्म


आपको बता दें कि, वरुण धवन और आलिया भट्ट की ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित के साथ-साथ और भी कई सारे कलाकार नजर आने वाले हैं. माधुरी और संजय तकरीबन 20 साल बाद एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे.


Also Read: ‘लुका छुपी’ के पीछे छुप गई फिल्म ‘सोनचिड़िया’, बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में मिली धोबी पछाड़


संजय दत्त माधुरी दीक्षित आएंगे साथ


आपको बता दें कि, इस फिल्म में काफी समय बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ऑन स्क्रीन एक साथ दिखने वाले हैं. इन दोनों स्टार्स को फिल्म ‘महानता’ के बाद दोबारा कभी एक साथ नहीं देखा गया. अतीत में इनके अफेयर की चर्चाएं भी काफी रही थी और संजय दत्त का मुंबई बम धमाके में आने के बाद इनका ब्रेकअप भी खासा चर्चा का विषय बना रहा था. लेकिन अब दोनों स्टार्स 20 साल बाद एक साथ दोबारा काम कर रहे हैं. माधुरी से पहले इस फिल्म में श्रीदेवी काम करने वाली थी. लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद माधुरी ने उनकी जगह ली थी.


Also Read: सारा खान का हॉटेस्ट बिकिनी फोटोशूट हुआ लीक, वीडियो वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )