कल्कि कोचलिन का वाइल्ड बिकिनी बोल्ड लुक, फैंस हुए मदहोश

बॉलीवुड: डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर हॉट अवतार में सोशल मीडिया में नज़र आ रही है. आये दिन कल्कि अपनी ड्रामा और नटखट अंदाज वाली फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह बेहद बोल्ड लगती हैं, कल्कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही इंस्टाग्राम पोस्ट कल्कि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वह शार्ट हेयर कट में आसमानी रंग की CALVIN CLEIN ब्रांड की बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं. उनका का ये सेक्सी अवतार सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है. इससे पहले वह अपने बाल कटवाने के चलते सुर्खियो में बनी थी. दरअसल कल्कि कोचलिन ने अपने लंबे बाल कटवा लिए हैं. उनका ये लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 

बता दें, कि कल्कि कोचलिन ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाईं जिसके बाद दोनों ने तालाक ले लिया. वहीं कल्कि ने बॉलीवुड में अनुराग की फिल्म देव डी से डेब्यू किया था. उसके बाद कल्कि कई फिल्मों में नजर आईं. कल्कि ने महिला केन्द्रित फिल्में की है. उनकी फिल्म दैद गर्ल इन येलो बूट्स, वेटिंग और मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ एकदम लीड से हटकर फिल्म हैं. इन फिल्मों में कल्कि का शानदार अभिनय देखने को मिला है.

 

देखिये कल्कि की इंस्टाग्राम पोस्ट…

 

https://www.instagram.com/p/Brmu_mEhDol/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BpJXvX5BYCU/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BhZOtWoHXN9/?utm_source=ig_embed

 

 

 

https://www.instagram.com/p/BrCD_amBo14/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: सनी लियोनी के सॉन्ग लवली एक्सीडेंट से नहीं हटेगी आपकी नजरें, देखें Video

 

https://www.instagram.com/p/BpXKdyJhyf1/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: सनी लियोनी के इस वीडियो ने मचाया हंगामा, फैंस ने कहा- अब तक का सबसे सेक्सी वीडियो

 

कल्कि ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन फिल्म जवानी है दीवानी से कल्कि को पहचान मिली हैं. फिल्म में उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया था. कल्कि का नाम बॉलीवुड की उन हीरोइनों में शामिल है जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती आई हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया के सामने फिल्मों में एक्ट्रेस के एक्शन सीन को लेकर भी काफी बात की थी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )