कल्याण कुंभ आस्था ही नहीं, सेवा, समर्पण एवं स्वावलंबन का भी बना आधार-असीम अरुण

माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कल्याण कुंभ आस्था ही नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण एवं स्वावलंबन का भी आधार बना। यह बातें सोमवार को समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में कहीं।

इस मौके पर उन्होंने कल्याण कुंभ 2025 के सकुशल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान समारोह में यह बातें कही। उन्होंने बताया कि श्रवण कुंभ में वरिष्ठ जनों को करीब 9,000 निःशुल्क कान की मशीनें प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त, समाज कल्याण के कैंप में संचालित ओपीडी में परीक्षण के उपरांत वृद्धजनों को अन्य सहाय|

Also Read: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी भावनी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा बनाए गए 125 बेड की क्षमता वाले अस्थायी वृद्धाश्रम में पूरे प्रदेश के विभिन्न वृद्धाश्रमों में निवास करने वाले वरिष्ठ जनों को कुंभ लाकर अमृत स्नान कराया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव श्री वेंकटेश्वर लू ने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है।संपूर्ण कार्यक्रम में कल्याण कुंभ की उपलब्धियों और इसके समाज कल्याण में योगदान पर चर्चा की गई।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं