हाल ही में दुबई से मुंबई लौटे कमाल राशिद खान की मुश्किलें अब बढ़ती दिखाई दे रही हैं. दरअसल, अब बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर लेने वाले फिल्म क्रिटिक और विवादित अभिनेता कमाल आर खान (Kamaal R Khan) यानी केआरके (KRK) को गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की मानें तो उन्हें मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने एक तीन साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. कमाल खान पर कई गंभीर आरोप दर्ज हैं.
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
जानकारी देते हुए मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने कहा- ‘जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में अभिनेता ने शिकायतकर्ता से सेक्शुअल फेवर मांगा था और जबरन उसका हाथ पकड़ा था. इसी मामले में केआरके को वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वर्सोवा पुलिस ने उन्हें 24 वें एमएम कोर्ट, बोरीवली, मुंबई के स्थानांतरण आदेश द्वारा गिरफ्तार किया है.’ पीड़िता की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस ने जून 2021 में केआरके के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) और 509 के तहत मामला दर्ज किया था.
वर्सोवा पुलिस ने आगे बताया कि, वर्सोवा पुलिस ने कमाल राशिद खान को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. केआरके अक्सर ही विवादों में रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और सेलेब्स को लेकर विवादित टिप्पणी करने के चलते भी केआरके चर्चा में रहते हैं. 2020 में अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद भी उन्होंने कई विवादित ट्वीट किए थे.
इस मामले में भी चल रहा केस
बीते दिनों 30 अगस्त को केआरके को बोरीवली कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा था. मुंबई पुलिस ने केआरके को दो साल पुराने विवादित ट्वीट के मामले में अरेस्ट किया था. मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को एयरपोर्ट से डिटेन करने के बाद पूछताछ की थी, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. केआरके के खिलाफ ये शिकायत युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने की थी. केआरके पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक ट्वीट पोस्ट किए थे. कमाल आर खान को मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब दूसरे मामले में भी केआरके फंस गए हैं.
Also read: अमरोहा: वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर फेमस हुई महिला सिपाही, अब अफसरों ने किया लाइन हाजिर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )