केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने तथा उन्हें जनता के सामने रखने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश में ‘कमल सन्देश बाइक रैली’ का आयोजन किया गया. यह कमल सन्देश बाइक रैली प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों के गाँव, गली और चौराहों से पूरे जोश के साथ निकाली गई.
Also Read: मिलिए ‘भाजपा के चाणक्य’ सुनील बंसल से, यूं हीं नहीं कहे जाते ‘सिंपली ब्रिलियंट’
राजधानी लखनऊ में भी झूलेलाल पार्क से 1090 चौराहे तक रैली निकाली गयी. रैली में लखनऊ लोकसभा की सभी 1826 बूथों से 5-5 बाइक निकाली गई. इस मौके पर विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने खुद बाइक चलाकर रैली का आगाज किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, मंत्री आशुतोष टंडन, रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, नीरज बोरा और महापौर संयुक्ता भाटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
बता दें, भाजपा की इस कमल सन्देश बाइक रैली का उद्देश केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास कार्यो को जनता के समक्ष रखना है. बीजेपी की इस यात्रा का मकसद आने वाले लोकसभा लोकसभा चुनावों के लिए जनता का समर्थन हासिल करना है. भाजपा की रणनीति के मुताबिक़ इससे कार्यकर्ता एकजुट होंगे तथा चुनावी मोड के लिए कमर कस लेंगे.
Also Read: Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )