कमला पसंद और राजश्री कंपनी के मालिक की बहू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

कानपुर, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता तक फैले कमला पसंद मसाला (Kamla Pasand Masala) और राजश्री कंपनी (Raj shree Comapany) के व्यवसाय के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू, दीप्ति चौरसिया (Deepti Chaurasiya) (40), ने मंगलवार शाम को खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। हालांकि, दीप्ति के परिजन इस घटना के लिए किसी के उकसाने की संभावना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

परिवार और निजी जीवन

दीप्ति चौरसिया की शादी साल 2010 में अर्पित चौरसिया से हुई थी, जो कमल किशोर के पुत्र हैं। दोनों का 14 वर्षीय एक बेटा है। जानकारी के अनुसार, अर्पित चौरसिया की दूसरी शादी भी हो चुकी है, और उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं।

Also Read: ‘शादी के बाद आ कर दाह संस्कार करवा दूंगा…’, वृद्धा आश्रम में मां की हुई मौत, बेटे ने शव लेने से किया इनकार

सुसाइड नोट में क्या लिखा? 

पुलिस को दीप्ति की लाश चुनरी से लटकी हुई मिली। शुरुआती जांच में सुसाइड नोट बरामद हुआ है,जिसमे किसी के ऊपर सीधा आरोप नहीं लगाया गया है। उसमे लिखा था जहां भरोसा नहीं, प्यार नहीं वहां साथ रहने का कोई अर्थ नहीं है। वही अब वसंत विहार पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

कमला पसंद पान मसाला का इतिहास

कमला पसंद पान मसाला का कारोबार कानपुर से शुरू हुआ था। संस्थापक कमला कांत चौरसिया ने 1980-85 के दशक में गुमटी में पान मसाला बनाना और बेचना शुरू किया। धीरे-धीरे उनका कारोबार कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई तक फैल गया। आज कंपनी का टर्नओवर अरबों रुपये में है और इसके कई पान मसाला ब्रांड बाजार में मौजूद हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)