लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े हत्या मामले (Kamlesh Tiwari murder case) में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने हत्यारोपियों के मददगार वकील नावेद के तीसरे साथी कामरान को गुरुवार तड़के बरेली से गिरफ्तार किया. एटीएस के मुताबिक, कामरान ने हत्यारोपियों को नेपाल पहुंचाने में मदद की थी. वह हत्यारोपियों की मदद करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के वकील का बेहद करीबी था. इस मामले में हाई कोर्ट के वकील नावेद अपने दो साथियों के साथ पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
चलती ट्रेन में अशफाक का रखा था मोबाइल
गिरफ्तार कामरान ने पुलिस को चकमा देने के लिए अशफाक का मोबाइल चलती ट्रेन में रख दिया था. मोबाइल जब अंबाला में ऑन हुआ तो पुलिस को लगा कि दोनों प्रमुख हत्यारे पंजाब पहुंच गए हैं. कामरान ने वकील नावेद के साथ अपनी कार से आरोपी अशफाक व मोइनुद्दीन की नेपाल बार्डर तक पहुंचाने में मदद की थी. वहीं, आसिफ व रईस ने दोनों हत्यारोपियों को शाहजहांपुर पहुंचाने में मदद की थी.
नावेद पहले ही हो चुका गिरफ्तार
बता दें कि यूपी पुलिस मामले में गिरफ्तार शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद से पूछताछ कर चुकी है. पिछले हफ्ते दोनों को गुजरात से ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया था. इससे पहले पिछले हफ्ते बरेली (Bareilly) के दरगाह आला हजरत (Dargah Aala Hazrat) के मौलाना सैय्यद कैफी अली की गिरफ्तारी के बाद लॉ स्टूडेंट और पेशे से वकील मोहम्मद नावेद (Mohammad Naved) को यूपी पुलिस (UP Police) और एटीएस ने लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था.
Also Read: कमलेश का कत्ल करके दरगाह आला हजरत में सोए थे हत्यारे, पूछताछ मेंं किए चौंकाने वाले खुलासे
यह है पूरा मामला
18 अक्टूबर को लखनऊ के खुर्शेदबाग में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की की हत्या कर दी गई थी. गुजरात एटीएस ने साजिश रचने के आरोप में मौलाना मोहसिन शेख सलीम, रशीद अहमद पठान और फैजान को गिरफ्तार किया. पूछताछ में हत्या करने वालों के नाम सूरत के ही रहने वाले अशफाक और मोइनुद्दीन के नाम सामने आए थे. गुजरात एटीएस ने 22 अक्टूबर को दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. हत्यारोपियों की मदद के आरोप में नागपुर से आसिम, बरेली से मौलाना कैफी, नावेद, रईस, आसिफ और अब कामरान की गिरफ्तारी हुई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )