शनिवार को हिन्दू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन तिवारी (Kiran Tiwari) पार्टी की बागडोर संभालेंगी. बता दें पार्टी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्व. कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की पत्नी किरन को हिन्दू समाज पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि 26 अक्टूबर को लखनऊ कार्यालय में नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन तिवारी अपना पदभार संभालेंगी. इसके बाद प्रेस क्लब में पत्रकारों के सामने उन्हे हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
Also Read: ‘जब हैवान इंसान न बन सके तो मुसलमान बन गए’
गौरतलब है कि हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 19 अक्टूबर को लखनऊ में उनके आवास पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. गुजरात एसटीएफ ने पहले इस हत्याकांड के तीन साजिशकर्ता फिर इसके बाद दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दिवंगत हिन्दू नेता की पत्नी किरन तिवारी ने हत्यारों को जेल में रखकर मेहमान नवाजी करने के बजाय जल्द से जल्द फांसी देने की मांग सरकार से की थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दिए हैं.
Also Read: योगी सरकार शुरू करने जा रही है ‘शुगर टूरिज्म’, पर्यटकों के लिए चीनी मिलें बनेंगी आकर्षण का केंद्र
कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश की तेरहवीं का कार्यक्रम
बता दें महमूदाबाद के मोहल्ला नई बाजार उत्तरी में स्थित राम जानकी मंदिर के आवास में शुक्रवार को दिवंगत हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की तेरहवीं कार्यक्रम संपन्न किया गया. कमलेश तिवारी का तेरहवीं संस्कार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एकदम चौकस रही. यह चौकसी गैरजनपदों से हिंदू नेताओं के आने के लिहाज से की गई थी. सुरक्षा की कमान अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, सीओ महमूदाबाद उदय प्रताप सिंह, सीओ बिसवां समर बहादुर, कोतवाल अरुण द्विवेदी, थानाध्यक्ष सदरपुर दिनेश सिंह आदि संभाले हुए थे.
Also Read: अयोध्या: आज योगी सरकार तोड़ेगी अपना ही रिकॉर्ड, दीपोत्सव में जलेंगे साढ़े पांच लाख दीए
कमलेश तिवारी की तेरहवीं के कार्यक्रम में हिन्दू समाज पार्टी, हिन्दू महासभा, बजरंग दल, हिन्दू वाहिनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित तमाम हिन्दू संगठनों और समाज सेवी स्व. कमलेश तिवारी के घर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )