यूट्यूबर पर 60 लाख लेकर फर्जी वीडियो बनाने का आरोप, कंगना बोलीं- इस झूठ पर इसे जेल भिजवा सकती हूं

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की दबंग एक्ट्रेस कंगना रनौत जो किसी भी मुद्दे पर बेधड़क अपनी बात रखती हैं, चाहे वो मामला बॉलीवुड का हो या फिर कोई राजनीतिक कंगना बिना किसी की परवाह किये अपनी बात को रखने में सक्षम हैं. अपनी इसी जिंदादिली और बेबाकी की वजह से कंगना काफी पॉपुलर हैं. लेकिन कभी-कभी उनको इसकी वजह से कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन, इन ट्रोल्स को कैसे सबक सिखाना है यह भी कंगना रनौत बखूबी जानती हैं. इस बीच कंनगा रनौत ने एक यूट्यूबर ध्रुव राठी की जमकर क्लास लगाई है.


कंगना ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को आड़े लेते हुए काफी नाराजगी जताई और नाराजगी जाहिर की, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ बातें रखी थीं. इस वीडियो में ध्रुव राठी ने बताया है कि कैसे कंगना ने कथित तौर पर बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है और उन्हें लेकर पूरे वीडियो में गलत जानकारी दी है. कंगना रनौत ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है.


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1322867905579479045?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1322867905579479045%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-slams-youtuber-dhruv-rathee-over-his-video-says-i-can-get-him-behind-bars-for-lying-ps-3320611.html

कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा की, ‘बहुत बढ़िया एरे कैथे. कोई शक नहीं है कि इसको यह फर्जी वीडियो बनाने के लिए पैसे मिले हैं. मैं इसे अपने वीडियो में मेरे घर और बीएमसी के नोटिस के को लेकर झूठ बोलने के आरोप में जेल भिजवा सकती हूं, जिस वीडियो के लिए इसे 60 लाख रुपये मिले हैं. क्यों, कोई भी कानूनी मामलों में खुलकर झूठ बोलेगा, जब तक उसे सरकार से समर्थन ना मिल रहा हो.’दरअसल, एक पत्रकार और फिल्मेकर एरे कैथे के ट्वीट पर यह प्रतिक्रिया दी थी. एरे ने आरोप लगाया था कि ‘एक यूट्यूबर ने ‘अटेंशन’ नाम से एक वीडियो बनाया था. जिसमें उसने कंगना रनौत की छवि धूमिल करने की कोशिश की. इसके लिए इस यूट्यूबर ने बड़ी रकम ली है.’ इसके बाद कंगना के इस ट्वीट पर ध्रुव राठी ने प्रतिक्रिया दी.



ध्रुव राठी ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘क्या यह फेक न्यूज मेरे लिए था. पहली बात, मैंने कंगना का वीडियो बनाने के लिए किसी से पैसे नहीं लिए. दूसरा मैं सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर वीडियो बनाने की कोई प्लानिंग नहीं कर रहा हूं. और तीसरी बात, मैं सच में चाहता हूं कि मेरी स्पॉन्सरशिप फीस 30 लाख होती. मैं कितना अमीर होता.’


Also Read: जिसने किया पॉपुलर उसी यूट्यूबर के खिलाफ Baba Ka Dhaba के मालिक ने दर्ज करा दिया मुकदमा


Also Read: अचानक से ट्रेंड करने लगा ‘देवरा भईल दीवाना’ का ये गाना, काजल राघवानी ने किया है जबरदस्त डांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )