OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहीं कंगना रनौत, इस रियलिटी में आएंगी नजर

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत धीरे-धीरे अपने करियर के साथ अपनी कला को विस्तृत करती जा रही हैं. कंगना ने अपनी फील्ड से जुड़े कई क्षेत्र में कदम रख रही हैं. कंगना ने अपनी कम्युनिटी को बढ़ाने के लिए खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला और फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. कंगना से एक प्लेटफॉर्म अभी तक अछूता था, वो था डिजिटल प्लेटफॉर्म. लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है. कंगना न सिर्फ ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं बल्कि पहली बार शो की होस्ट बनने जा रही हैं. कंगना शो की होस्ट के तौर पर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी.


मीडिया की ख़बरों के अनुसार, कंगना रनौत टेंप्टेशन आईलैंड शो के इंडियन अडेप्टेशन के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना इस शो को साइन कर चुकी है. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इस शो के दौरान उनका अपने पर्टनर के साथ रिलेशन और कनेक्शन टेस्ट किया जाता है. होस्ट के तौर पर कंगना का एक अलग ही अवतार फैंस को देखने को मिलने वाला है. कंगना रनौत हमेशा अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट हाथ में लेती हैं और उसे सफल बनाती हैं. माना जा रहा है कि कंगना का हुनर डिटिजल प्लेटफॉर्म पर भी रंग लाएगा.


Kangana Ranaut starrer Dhaakad to release in cinemas on October 1, 2021 :  Bollywood News - Bollywood Hungama

वहीँ बात करें कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों बुडापेस्ट में हैं. कंगना वहां अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं. हाल ही में कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शूटिंग से पहले की अपनी फोटो शेयर की थी. इस फोटो में कंगना एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं.


Also Read: भोजपुरी फिल्मों के बाद Pakhi Hegde ने मारी तेलुगू इंडस्ट्री में एंट्री, जल्द शुरू होगी ‘मणिशंकर’ की शूटिंग


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )