ब्रह्मास्त्र में ‘शिवा’ नहीं ‘जलालुद्दीन रूमी’ था रणबीर कपूर का नाम, कंगना रनौत ने किया दावा

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लंबे समय से उनकी और करण जौहर की अनबन की चर्चा का विषय बन जाती हैं. अब कंगना ने एक बार फिर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र फिल्म की जमकर बुराई की है. उन्होंने फिल्म के किरदारों का नाम बदलने का भी आरोप लगाया है. दरअसल, रणबीर और आलिया की फिल्म अभी हाल ही में रिलीज हुई है. जिसके बाद कंगना रनौत, कहीं न कहीं आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी पर निशाना साधती नजर आईं.

कंगना ने किया ये दावा

जानकारी के मुताबिक, कंगना के अनुसार, फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम ‘शिवा’ नहीं बल्कि ‘जलालुद्दीन रूमी’ था. लेकिन, बाद में फिल्म में रणबीर के नाम के साथ शीर्षक भी “बदल” दिया गया. अयान ने “600 करोड़ रुपये जलाकर राख कर दिए” और दर्शकों की धार्मिक भावनाओं का “शोषण” करने की कोशिश की

आगे कंगना कहती हैं- “हर कोई जिसने अयान मुखर्जी को जीनियस कहा, उसे तुरंत जेल में डाल दिया जाना चाहिए … इस फिल्म को बनाने में उन्हें 12 साल लगे, उन्होंने इस फिल्म के लिए 400 दिनों से अधिक समय तक शूट किए गए 14 DOP को बदल दिया और 85 AD को बदल दिया और 600 करोड़ जलाकर राख कर दिए.”

बेहद खराब है फिल्म

उन्होंने आगे ये भी कहा कि “अयान ने बाहुबली की सफलता के कारण अंतिम समय में फिल्म का नाम जलालुद्दीन रूमी से शिवा करके धार्मिक भावनाओं का शोषण करने की कोशिश की.” यही नहीं कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में अयान और करण जौहर को लालची और अवसरवादी भी बताया है. उनके अनुसार, ब्रह्मास्त्र एक बेहद खराब फिल्म है.

आज हो सकती 100 करोड़ के क्लब में शामिल

आंकड़ों की मानें तो अभी तक फिल्म ने करीब 78.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और ऐसे में तीसरे दिन फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. इसके साथ ही फिल्म के पहले पार्ट के खत्म के साथ ही दूसरे पार्ट ब्रह्मास्त्र 2: देव’ (Brahmastra 2: Dev) के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गया है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )